दिवाली स्नैक्स में बनाएं 7 Gujarati Food, स्वाद संग हाजमा भी रहेगा सही
Food Nov 12 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
मेथी मुठिया
गुजराती मेथी मुठिया मुट्ठी के आकार के गहरे तले हुए स्नैक्स हैं जो पूरे गेहूं के आटे और बेसन से बने हैं। यह मेथी, चीनी और मसालों के साथ स्वादिष्ट लगते हैं।
Image credits: social media
Hindi
खांडवी
यह एक ऐसा डिश है, जिसे लोग स्नैक्स के तौर पर खाते हैं। यह बेसन से तैयार किया जाता है और खाने में सॉफ्ट और स्वादिष्ट होता है। एक बार इसका स्वाद जरूर ट्राई करें।
Image credits: social media
Hindi
ढेबरा
अगर चाय के साथ ढेबरा मिल जाए तो स्वाद का मजा ही कुछ और हो जाए। यह बाजरे और मेथी से बनाया जाता है। दिखने में यह बिल्कुल पकौड़े जैसा ही दिखता है लेकिन टेस्ट बिल्कुल डिफरेंट है।
Image credits: social media
Hindi
खमन ढोकला
गुजरात की फूड लिस्ट में खमन ढोकला सबसे ऊपर है। यह बिल्कुल नॉर्मल ढोकले जैसा ही होता है लेकिन खाने में ज्यादा सॉफ्ट और ज्यादा टेस्टी होता है। इसे पिसे चने की दाल से बना सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
उंथियू
सूरत से उत्पन्न इस गुजराती डिश में यूनीक फ्लेवर होता है। उंधियू मिक्स वेजिटेबल डिश है जिसे मिट्टी के बर्तनों में उल्टा करके पकाया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
हांडवो
यह गुजरात के फेमस फूड में से एक है। यह एक तरह का नमकीन है और इसका टेस्ट इतना चटपटा होता है कि मुंह में पानी ही आ जाता है। आप हांडवो का लुत्फ उठाएं और घर में भी बनाएं।
Image credits: social media
Hindi
आलू बड़ी
यहां हम आपके लिए ऐसी ही एक बेहतरीन गुजराती स्टाइल रेसिपी लेकर आए हैं। इसे स्टफ्ड आलू बड़ी कहते हैं। ये चाय के साथ खाने में स्वाद दोगुना कर देती है।