Hindi

सर्दी की बजा देगी बैंड, पीएं ये 5 तरह के वेजिटेबल सूप

Hindi

बटरनट स्क्वाश सूप

बटरनट स्क्वाश सूप बनाने के लिए ऑलिव ऑयल में लहसुन भूने फिर कटे हुए बटरनट स्क्वाश , प्याज और गाजर को मिलाएं।इसके बाद जीरा, नमक और काली मिर्च डालें।फिर ब्लेंड करके धीमी आंच पर पकाएं।

Image credits: Getty
Hindi

ब्रोकोली चेडर सूप

प्याज़ और लहसुन को नरम होने तक भूनें। गाजर और ब्रोकोली डालें। उबली सब्जी का पानी डालें। फिर चीज़ और दूध मिलाएं। स्वाद के लिए नमक व कालीमिर्च डालकर ज़ायकेदार बनाइए।

Image credits: Getty
Hindi

दाल और सब्जी का सूप

प्याज़ और लहसुन को नरम होने तक भूनें। गाजर, अजवाइन और दाल डालें। फिर इसमें वेजिटेबल स्टॉक डालें। जीरा, नमक और धनिया मिलाकर दाल के सॉफ्ट होने तक धीमी आंच पर पकाएं।

Image credits: Getty
Hindi

मिनेस्ट्रोन सूप

बारिक कटे हुए प्याज, लहसुन, गाजर को भूनें। भीर इसमें बीन्स, टमाटर प्यूरी डालें। अजवायन, बेसिल, नमक और काली मिर्च डालकर पकाएं। उबले हुए पास्ता मिलाएं और गर्मा-गर्म सर्व करें।

Image credits: Getty
Hindi

टमाटर रेड शिमला मिर्च का सूप

प्याज़ और लहसुन को नरम होने तक भूनें। लाल शिमला मिर्च डालें और नरम होने तक पकाएं। फिर कटा हुआ टमाटर और वेजिटेबल स्टॉक मिलाएं। नमक काली मिर्च डालकर पकाएं।

Image Credits: Getty