Hindi

झटपट बनाएं 6 पारंपरिक मिठाई, जिसके बिना अधूरा है दीपावली का त्योहार!

Hindi

घुलेगी रसमलाई की मिठास

बंगाली मिठाइयों के बिना दिवाली का त्यौहार अधूरा सा लगता है। इस दिवाली आप रसमलाई से मेहमानों का स्वागत कर सकते हैं। इस स्वीट डिश को सफेद मलाई या क्रीम में डालकर बनाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

बर्फी

किसी भी त्यौहार या खुशी के मौके पर बर्फी बनाना बहुत कॉमन होता है। भारत में बर्फी काफी प्रचलित है, इसे बनाने के लिए मावा और चीनी का इस्तेमाल किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

बूंदी

भारत की सबसे पारंपरिक स्वीट डिश में एक बूंदी है। इस खालिस देसी मिठाई को देसी घी में तलकर बनाते हैं और चाशनी में डुबोते हैं।

Image credits: social media
Hindi

कलाकंद

इस फेस्टिव सीजन में घर में आसानी से कलाकंद मिठाई को तैयार किया जा सकता है। इसे दूध, छैने और चीनी की मदद से बनाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

रबड़ी

इस दिवाली के मौके पर परिवार के साथ ही रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए रबड़ी बनाई जा सकती है। इसे बार-बार खूब उबालकर दूध से गाढ़ा बनाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

फ्रूट कस्टर्ड

त्यौहार के दौरान डेजर्ट के तौर पर फ्रूट कस्टर्ड का काफी इस्तेमाल किया जाता है। इसे बनाने के लिए दूध और मावे के साथ ही मौसमी फलों का प्रयोग करें और रेसिपी तैयार है।

Image Credits: social media