Diwali Lunch पर 6 डिश से कराएं शाही दावत, रिश्तेदार भी चूम लेंगे हाथ!
Food Nov 11 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
पनीर टिक्का
पनीर टिक्का में रसीले और ग्रिल्ड पनीर के टुकड़ों का उपयोग किया जाता है जिन्हें हरी शिमला मिर्च, टमाटर या प्याज जैसी ग्रिल्ड सब्जियों के साथ मसालों में मैरीनेट किया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
छोले भटूरे
छोले भटूरे एक बहुत ही टेस्टी डिश है। इसमें मसालेदार चने की ग्रेवी है जिसका आनंद डीप-फ्राइड भटूरे के साथ लिया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
बिरयानी
चावल के साथ आप दोपहर के खाने में खास बिरयानी भी बना सकते हैं। सुगंधित मसालों, पनीर या चिकन या सब्जियों के साथ इसे टेस्ट के मुताबिर आप पका सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
बटर चिकन
अगर आप नॉनवेज के शौकीन हैं तो दिवाली लंच में इस डिश को ट्राई करें। बटर चिकन, टमोटो सॉस बेस्ट एक मलाईदार चिकन करी है जो कि खाने में बहुत लजीज होती है।
Image credits: social media
Hindi
दाल-मखनी
दाल मखनी एक मलाईदार, मक्खनयुक्त सॉस में धीमी गति से पकाई जाने वाली काली दाल और राजमा रेसिपी होती है जो कि खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।
Image credits: social media
Hindi
पालक पनीर
पालक पनीर एक शानदार लंच रेसिपी है। पालक बेस्ड ग्रेवी में सुगंधित और मसालेदार पनीर वाली इस डिश का आनंद आप दोपहर के भोजन में ले सकते हैं।