Hindi

IND vs AUS मैच देखने जा रहे अहमदाबाद, तो जरूर ट्राई करें 10 डिश

Hindi

ढोकला

ये फर्मेंटेड चावल और चना दाल के घोल से बना गुजराती नाश्ता है, जिसे स्टीम करके पकाया जाता है और ऊपर से राई का तड़का दिया जाता है। यह नरम, स्पंजी होता है।

Image credits: social media
Hindi

खांडवी

बेसन की पतली लपेटी गई शीट में सरसों, करी पत्ता और ऊपर कसा हुआ नारियल और हरा धनिया डाला जाता है। यह एक टेस्टी और हेल्दी नाश्ता है।

Image credits: social media
Hindi

फाफड़ा-जलेबी

अहमदाबाद गए और फाफड़ा-जलेबी नहीं खाया तो क्या खाया। इसमें बेसन से बनी कुरकुरी तली हुई स्ट्रिप्स और मीठी चाशनी वाली जलेबियों के साथ परोसा जाता है।

Image credits: social media
Hindi

उंधियु

ये ढेर सारे मसालों के साथ पकायी जाने वाली मिक्स सब्जी है, जिसमें हरी फलियां, बैंगन, आलू और केले शामिल होते हैं। इसका लुत्फ आमतौर पर सर्दियों के मौसम में लिया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

पोहा

पोहा एक ऐसा नाश्ता है, जो अहमदाबाद में भी जरूर खाया जाता है। इसे सरसों के बीज, हल्दी और मसालों के साथ पकाया जाता है और धनिया पत्ती और मूंगफली से सजाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

हांडवो

ये चावल, दाल और मसालों के साथ बना एक मजेदार नाश्ता है, जिसे आमतौर पर बाहर से कुरकुरा और अंदर से नरम होने तक पैन में पकाया या पकाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

मेथी ना गोटा

ताजी मेथी की पत्तियों और बेसन से बने डीप फ्राइड स्नैक्स को ढेर मसालों के साथ पकाया जाता है और चटनी के साथ गर्म परोसा जाता है।

Image credits: social media
Hindi

दाल ढोकली

तुअर दाल में पकाए गए गेहूं के आटे की पकौड़ी एक वन पॉट मील है, जिसका आनंद आप लंच-डिनर किसी भी टाइम पर ले सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सेव तमेटा

टमाटर से बनी एक मसालेदार और तीखी करी इंडियन मसालों के साथ स्वादिष्ट और कुरकुरे सेव के साथ सर्व की जाती है, जिसे रोटी या चावल के साथ खाया जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

सुरती लोचो

ये बेसन और मसालों से बनी एक स्वादिष्ट डिश है, जिसके ऊपर सेव, प्याज डाला जाता है और चटनी के साथ परोसा जाता है।

Image credits: social media

छठ पर बनाएं एकदम खस्ता ठेकुआ, प्रसाद बनाने के लिए नोट करें रेसिपी

खरना में बनाना है रसियाव तो नोट कर लें इसकी स्टेप बाय स्टेप रेसिपी

ठेकुआ से ढुस्का तक, Chhath Puja 2023 पर खाएं 6 Bihari Foods!

मंचिंग के साथ डायटिंग भी, Weight Loss के लिए बेस्ट 7 इंडियन स्नैक्स