IND vs AUS मैच देखने जा रहे अहमदाबाद, तो जरूर ट्राई करें 10 डिश
Food Nov 18 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
ढोकला
ये फर्मेंटेड चावल और चना दाल के घोल से बना गुजराती नाश्ता है, जिसे स्टीम करके पकाया जाता है और ऊपर से राई का तड़का दिया जाता है। यह नरम, स्पंजी होता है।
Image credits: social media
Hindi
खांडवी
बेसन की पतली लपेटी गई शीट में सरसों, करी पत्ता और ऊपर कसा हुआ नारियल और हरा धनिया डाला जाता है। यह एक टेस्टी और हेल्दी नाश्ता है।
Image credits: social media
Hindi
फाफड़ा-जलेबी
अहमदाबाद गए और फाफड़ा-जलेबी नहीं खाया तो क्या खाया। इसमें बेसन से बनी कुरकुरी तली हुई स्ट्रिप्स और मीठी चाशनी वाली जलेबियों के साथ परोसा जाता है।
Image credits: social media
Hindi
उंधियु
ये ढेर सारे मसालों के साथ पकायी जाने वाली मिक्स सब्जी है, जिसमें हरी फलियां, बैंगन, आलू और केले शामिल होते हैं। इसका लुत्फ आमतौर पर सर्दियों के मौसम में लिया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
पोहा
पोहा एक ऐसा नाश्ता है, जो अहमदाबाद में भी जरूर खाया जाता है। इसे सरसों के बीज, हल्दी और मसालों के साथ पकाया जाता है और धनिया पत्ती और मूंगफली से सजाया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
हांडवो
ये चावल, दाल और मसालों के साथ बना एक मजेदार नाश्ता है, जिसे आमतौर पर बाहर से कुरकुरा और अंदर से नरम होने तक पैन में पकाया या पकाया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
मेथी ना गोटा
ताजी मेथी की पत्तियों और बेसन से बने डीप फ्राइड स्नैक्स को ढेर मसालों के साथ पकाया जाता है और चटनी के साथ गर्म परोसा जाता है।
Image credits: social media
Hindi
दाल ढोकली
तुअर दाल में पकाए गए गेहूं के आटे की पकौड़ी एक वन पॉट मील है, जिसका आनंद आप लंच-डिनर किसी भी टाइम पर ले सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
सेव तमेटा
टमाटर से बनी एक मसालेदार और तीखी करी इंडियन मसालों के साथ स्वादिष्ट और कुरकुरे सेव के साथ सर्व की जाती है, जिसे रोटी या चावल के साथ खाया जा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
सुरती लोचो
ये बेसन और मसालों से बनी एक स्वादिष्ट डिश है, जिसके ऊपर सेव, प्याज डाला जाता है और चटनी के साथ परोसा जाता है।