Hindi

छठ पर बनाएं एकदम खस्ता ठेकुआ, प्रसाद बनाने के लिए नोट करें रेसिपी

Hindi

छठ पूजा में ठेकुआ का महत्व

छठ पूजा का प्रसाद ठेकुआ के बिना अधूरा माना जाता है। अर्घ्य के सूप में तमाम फलों के अलावा इसका होना जरूरी होता है। तो चलिए बताते हैं ठेकुआ रेसिपी।

Image credits: social media
Hindi

ठेकुआ में बनाने के लिए सामग्री

ठेकुआ बनाने के लिए सामग्री (Ingredients for Thekua)

गेंहू का आटा-1 Kg

गुड़-300 ग्राम

बारिक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स

किशमिश -2 चम्मच

नारियल कद्दूकस

पिसी छोटी इलाइची

घी-250 ग्राम

तलने के लिए घी

Image credits: youtube
Hindi

बनाने की विधि, स्टेप-1

सबसे पहले गुड़ को बारीक तोड़कर पानी में घुलने तक पकाएं। बीच-बीच में इसे हिलाते रहें। जब यह घुल जाए तो आंच से उतार लें।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-2

अब बड़े से बर्तन में गेंहू का आटा लें। इसमें कटे हुए ड्राई फ्रूट्स, किशमिश, नारियल डालें। फिर घी डालकर अच्छी तरह मिलाएं। आटा और घी एक दूसरे में मिक्स हो जाना चाहिए।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-3

मिक्स आटे में पिघला हुआ गुड़ डालकर इसे गूंथ लें। आटा सख्त गूंथे। ठेकुआ का आटा हमेशा टाइट रखना चाहिए, नहीं तो यह खस्ता नहीं होगा।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-4

अब आटे से लोई लें और हाथ में मसलते हुए गोल करके हथेली से दबा दें। सांचे की मदद से ठेकुआ पर डिजाइन बना लें। आप चाहें तो फॉक की भी मदद ले सकती हैं।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप -5

कढ़ाही में घी गर्म करें। फिर मीडियम फ्लेम पर ठेकुआ को तलें। दोनों साइड गोल्डन ब्राउन होने तक तलना है। इसके बाद निकाल लें। प्रसाद के लिए ठेकुआ तैयार हो गया।

Image credits: youtube

खरना में बनाना है रसियाव तो नोट कर लें इसकी स्टेप बाय स्टेप रेसिपी

ठेकुआ से ढुस्का तक, Chhath Puja 2023 पर खाएं 6 Bihari Foods!

मंचिंग के साथ डायटिंग भी, Weight Loss के लिए बेस्ट 7 इंडियन स्नैक्स

छठ के पहले दिन नहाए खाए में जरूर बनाएं ये 3 डिश