Winter में बनाकर खाएं गोंद के लड्डू, नोट करें आसान रेसिपी
Food Nov 20 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:social media
Hindi
गोंद के लड्डू खाने के फायदे
गोंद का लड्डू सर्दी में खाने से शरीर को गर्मी मिलती है। एनर्जी को बूस्ट करने में यह मदद करता है। जोड़ों के दर्द में राहत दिलाता है। इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है।
Image credits: social media
Hindi
गोंद के लड्डू में पोषक तत्व
गोंद का लड्डू पोषक तत्वों से भरपूर है। फैट, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन,विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर ये मिठाई होता है।
Image credits: social media
Hindi
गोंद के लड्डू बनाने की सामग्री
1 कप गोंद
1 कप गेहूं का आटा
1 कप पिसा हुआ गुड़ या चीनी
1 कप घी
1/2 कप कटे हुए ड्राई फ्रूट्स
1 बड़ा चम्मच खरबूजे के बीज
1 चम्मच इलायची पाउडर
कोटिंग के लिए सूखा नारियल
Image credits: social media
Hindi
बनाने की विधि स्टेप-1
एक पैन गर्म करें और उसमें घी डालें। इसमें गोंद को डालें और फूलने तक भून लें। जब इसका रंग बदल जाए तो इसे निकालकर ठंडा होने दें।
Image credits: youtube
Hindi
स्टेप-2
उसी पैन में घी डालें और फिर गेहूं का आटा डालें।आटे को धीमी से मध्यम आंच पर तब तक भूनिए जब तक वह सुनहरा भूरा न हो।
Image credits: youtube
Hindi
स्टेप-3
एक अलग पैन में गुड़ या चीनी को थोड़े से पानी के साथ पिघलाकर चाशनी बना लें। फिर इसे छान लें।
Image credits: youtube
Hindi
स्टेप-4
एक बड़े कटोरे में, भुना हुआ आटा, भुना हुआ खाद्य गोंद, कटे हुए मेवे, खरबूजे के बीज और इलायची पाउडर मिलाएं। इसके ऊपर चाशनी डालें। अच्छी तरह मिलाएं।
Image credits: social media
Hindi
स्टेप-5
हाथों पर घी लगाकर मिश्रण को छोटे-छोटे गोल लड्डुओं का आकार दें। आप चाहें तो इन्हें सूखे नारियल में भी रोल कर सकते हैं। आपका गोंद का लड्डू तैयार।