Hindi

गुरुद्वारे के लंगर में ऐसी बनाई जाती है मां की दाल, नोट कर लें रेसिपी

Hindi

मां की दाल की रेसिपी

1कप उड़द दाल, 1/4 कप राजमा, 1 प्याज, 2 टमाटर, 2 कलियां लहसुन, 1 इंच अदरक, 1 हरी मिर्च, 1 चम्मच जीरा, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, गरम मसाला, नमक स्वाद अनुसार, घी या तेल, हरा धनिया

Image credits: Social media
Hindi

दाल तैयार करें

काली दाल और राजमा को अच्छी तरह धो लें। इन्हें एक साथ रात भर या कम से कम 4-6 घंटे के लिए पानी में भिगो दें। उसे धोकर ताजे पानी और एक चुटकी नमक के 4-5 सिटी तक पकाएं।

Image credits: Social media
Hindi

दाल को पकाएं

एक पैन में घी गर्म करें। जीरा डालें और तड़कने दें। कटा हुआ प्याज डालें और गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें। कटा हुआ लहसुन, कसा हुआ अदरक और कटी हुई हरी मिर्च डालें। कुछ मिनट तक भूनें।

Image credits: Social media
Hindi

टमाटर डालकर मसाला तैयार करें

कटे हुए टमाटर डालें और तब तक पकाएं जब तक वे नरम न हो जाएं और तेल अलग न होने लगें। इसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और गरम मसाला मिला लें। मसालों को एक मिनट तक पकाएं।

Image credits: Social media
Hindi

दाल डालकर पकाएं

पकी हुई दाल और बीन्स को कलछी या चम्मच के पिछले हिस्से से हल्का सा मैश कर लें और तैयार मसाले में डालकर लगभग 10-15 मिनट तक, बीच-बीच में हिलाते हुए उबलने दें।

Image credits: Social media
Hindi

सजाकर परोसें

तैयार लंगर वाली मां की दाल को ताजी धनिये की पत्तियों से सजाएं और चावल या रोटी के साथ गरमा गरम परोसें।

Image credits: Social media

देवउठनी ग्यारस के दिन भगवान विष्णु को लगाए इस सफेद मिठाई का भोग

सर्दी में Snacks हो जाए क्या? बेस्ट हैं ये 7 Winter Evening Food

Winter में बनाकर खाएं गोंद के लड्डू, नोट करें आसान रेसिपी

Cricketers Diet में क्या-क्या खाते-पीते हैं? ऐसा होता है नाश्ता