Hindi

सर्दी रहेगी कोसों दूर... बस रोज खाएं ये एनर्जी बूस्टर लड्डू

Hindi

गोंद के लड्डू बनाने की सामग्री

1 कप खाने वाली गोंद, 1 कप साबुत गेहूं का आटा, 1 कप गुड़, 1/2 कप घी , 1/4 कप मिक्स ड्राई फ्रूट्स (बादाम, काजू, पिस्ता), कटे हुए, 1/2 छोटा चम्मच इलायची पाउडर

Image credits: Social Media
Hindi

गोंद को भून लें

एनर्जी बूस्टर लड्डू बनाने के लिए एक पैन गरम करें और उसमें एक बड़ा चम्मच घी डालें। गोंद को थोड़ा-थोड़ा करके धीमी आंच पर फूलने तक भूनें। इन्हें निकालकर एक तरफ रख दें।

Image credits: Social Media
Hindi

गोंद को पीस लें

जब भूनी हुई गोंद ठंडी हो जाए, तो इसे एक ब्लेंडर में डालकर इसका बारीक पाउडर बना लें और साइड में रख दें।

Image credits: Social Media
Hindi

आटा और मेवे भून लें

उसी पैन में थोड़ा और घी डालें। गेहूं का आटा डालें और इसे धीमी आंच पर तब तक भूनें जब तक कि यह गोल्डन ब्राउन न हो जाए और इसमें से भीनी सुगंध न आने लगे। इसे निकाल कर एक तरफ रख दें।

Image credits: Social Media
Hindi

ड्राई फ्रूट्स रोस्ट करें

उसी पैन में कटे हुए मेवों को खुशबू आने तक हल्का सा भून लीजिए। फिर इसे निकाल कर एक तरफ रख दें।

Image credits: Social Media
Hindi

गुड़ की चाशनी तैयार करें

एक अलग पैन में थोड़ा सा पानी डालकर गुड़ को पिघला लें। यदि कोई अशुद्धियां हो तो उन्हें हटाने के लिए इसे छान लें। इसे तब तक उबालें जब तक यह एक तार की स्थिरता तक न पहुंच जाए।

Image credits: Social Media
Hindi

लड्डू की सामग्री को मिलाएं

एक बड़े कटोरे में भुना हुआ आटा, भुने हुए मेवे, भुनी हुई गोंद और इलायची पाउडर को मिलाएं। गर्म गुड़ की चाशनी को धीरे-धीरे मिश्रण में डालें और सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करें।

Image credits: Social Media
Hindi

लड्डुओं को आकार दें

जब मिश्रण हल्का गर्म हो, तो छोटे-छोटे हिस्से लें और उन्हें अपनी हथेलियों के बीच मजबूती से दबाकर गोल लड्डू का आकार दें।

Image credits: Social Media
Hindi

महीनेभर तक फ्रेश रहेंगे लड्डू

लड्डुओं को कमरे के तापमान पर पूरी तरह ठंडा होने दें। ठंडा होने पर गोंद के लड्डू को एक एयरटाइट कंटेनर में रखें और रोज सुबह दूध के साथ इसका सेवन करें।

Image credits: Social Media

सर्दियों में बेस्ट नाश्ता है मेथी पराठा, पुरुषों के लिए 6 फायदे

Winter Sweet dish: मूंगफली से लेकर मखाने की चिक्की बढ़ा देगी इम्यूनिटी

लहसुन की चटनी बदन में ला देगी गर्मी, नोट करें 5 मिनट रेसिपी

सर्दियों में 8 तरह की सब्जियां उगाना आसान, गार्डन में ही करें खेती!