
Bottle Cap Reuse Ideas: हम अक्सर प्लास्टिक या मेटल की बोतल का पानी, कोल्ड ड्रिंक और दूसरे लीक्विड पीने के बाद ढक्कन फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही छोटे-छोटे बॉटल कैप्स घर की सजावट से लेकर बच्चों के क्राफ्ट तक, कई तरह से इस्तेमाल किए जा सकते हैं? ये न केवल क्रिएटीविटी को बढ़ाते हैं, बल्कि इनवायरनमेंट प्रोटेक्शन के लिए भी हेल्पफुल है। तो चलिए जानते हैं कि बॉटल कैप्स को कैसे बेकार समझकर फेंकने के बजाय क्रिएटिव तरीके से दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है।
बॉटल के ढक्कन को रंग-बिरंगे पेंट से सजाकर वॉल आर्ट, मिरर फ्रेम या फोटो फ्रेम पर चिपकाया जा सकता है। यह आपके घर को एक यूनिक और हैंडमेड टच देगा। बच्चों के कमरे या ड्राइंग रूम डेकोर के लिए यह आइडिया परफेक्ट है।
इसे भी पढ़ें- टूटे हुए प्लास्टिक के टोकरी को फेंके नहीं, इन स्मार्ट तरीकों से करें Reuse
अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो स्कूल के प्रोजेक्ट्स और आर्ट एक्टिविटी में बॉटल कैप्स का यूज किया जा सकता है। इससे आप अल्फाबेट बोर्ड, एनिमल शेप्स, कलर मैचिंग गेम और पेंटिंग जैसी कई सारी क्रिएटिव चीजें बना सकते हैं।
बॉटल कैप्स का इस्तेमाल छोटे गार्डन मार्कर (Plant Tags) बनाने के लिएभी किया जा सकता है। इन पर पौधों का नाम लिखकर स्टिक पर चिपका दें और गमलों में लगाएं। इससे आपके गार्डन की खूबसूरती भी बढ़ेगी और पौधों की पहचान करना भी आसान हो जाएगा।
प्लास्टिक बॉटल कैप्स से इयररिंग, पेंडेंट या की-चेन जैसी कई सारी चीजें भी बनाई जा सकती हैं। इन्हें पेंट करके और थोड़ा सा बीड्स या स्टोन लगाकर आप एक ट्रेंडी और इको-फ्रेंडली फैशन स्टेटमेंट तैयार कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Cushion Cover Reuse Idea: मैले पुराने कुशन कवर को फेंके नहीं, ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल
बच्चों के लिए बॉटल कैप्स को पजल पीस या गेम टोकन की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इन्हें नंबर या कलर के साथ सजाकर लूडो, टिक-टैक-टो या मेमोरी गेम्स खेले जा सकते हैं। यह बच्चों के क्रिएटीविटी को बढ़ाने और एक्टिव रखने का आसान तरीका है।