
Festival Sarees Offer: फेस्टिवल शुरू होने के साथ ही विभिन्न ऑनलाइन वेबसाइट में ऑफर्स भी शुरू हो गए हैं। अगर अब तक आपने त्योहारों के लिए साड़ियां की खरीदारी नहीं की है, तो ऑनलाइन आप आसानी से शॉपिंग कर सकती हैं। खास बात यह है कि 500 के अंदर आपको फेस्टिवल में पहनी जाने वाली साड़ियां आसानी से मिल जाएंगी। अगर अभी तक आपने इनका फायदा नहीं उठाया है, तो आइए जानते हैं कि ₹500 में कैसी साड़ियां ऑनलाइन मिल रही है।
अगर आपको सिल्की साड़ी पहनना पसंद है तो आप अमेजन से वूवेन डिजाइन कांजीवरम स्टाइल आर्ट सिल्क साड़ी खरीद सकती हैं। 88% ऑफ के बाद यह साड़ी आपको 499 रु में मिल जाएगी। साड़ी की खासियत इसका जरी वर्क है। साड़ी के साथ ही ब्लाउज भी अटैच है। आपको साड़ी में गोल्ड, पीच, पिंक और ग्रीन कलर मिल जाएंगे। साड़ी की लंबाई 5.2 मीटर है। अलग से ब्लाउज भी अटैच है, जिसके बाद साड़ी की लंबाई 6.2 मीटर हो जाती है। आपको साड़ी बिल्कुल भी छोटी नहीं लगेगी। ऑफर के लिए यहां क्लिक करें।
पिंक और गोल्ड टोंड साड़ी वूवेन डिजाइन बॉर्डर इसे बेहद खास बना रहा है। मिंत्रा में यह साड़ी 87% ऑफ के बाद आपको मात्र 415 रुपये में मिल जाएगी। साड़ी के साथ अनस्टिच्ड ब्लाउज पीस भी उपलब्ध है। पाली जॉर्जेट फैब्रिक की साड़ी आप फेस्टिवल में पहन कर खूबसूरत दिख सकती हैं। ऑफर के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें: कूपन कोड लगाना सीखें और हर Online Shopping को बनाएं 50% तक सस्ती
वूमेन कांजीवरम से लगाकर कॉटन सिल्क और आर्ट सिल्क साड़ियां फ्लिपकार्ट वेबसाइट में 90% off के बाद आपको ₹400 के अंदर मिल जाएंगी। साड़ी के साथ ही ब्लाउज पीस भी उपलब्ध है। ब्लाउज का पीस 0.8 मीटरहै। साड़ी में आपको डिफरेंट कलर जैसे कि गोल्ड पिंक, ब्लू, बेज कलर आदि मिल जाएंगे। अपनी पसंद के हिसाब से फेस्टिवल में कम दाम में साड़ी चुनें। ऑफर के लिए यहां क्लिक करें।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी विभिन्न ऑनलाइन वेबसाइट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।
और पढ़ें: Amazon Offers: 1000 में तैयार करें मेकअप किट ! अमेजन सेल से 45% डिस्काउंट पर खरीदें ये प्रोडक्ट