Reuse leftover Holi Colors: बचे हुए रंग-गुलाल को फेंके नहीं, ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल कि देखने वाले भी करेंगे कॉपी

Published : Mar 16, 2025, 01:47 PM IST
Reuse leftover Holi colors

सार

Holi Colour Reuse Ideas: होली के बचे रंगों का क्या करें? फेंकने की बजाय, उनसे होम डेकोर, ग्रीटिंग कार्ड और बहुत कुछ बनाएं! ये रहे 5 आसान और मजेदार DIY आइडिया।

DIY Crafts With Holi Colors: कितना भी होली खेल लें कई बार हमारे घर में इतना ज्यादा रंग-गुलाल आ जाता है कि होली खेलने के बाद भी रंग-गुलाल रह जाता है। होली के बाद बचे हुए रंग और गुलाल को फेंकना सही नहीं, क्योंकि इन्हें क्रिएटिव तरीके से दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। बहुत से लोग बचे हुए इन रंगों को या तो फेंक देते हैं या फिर किसी को दे देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इन रंग और गुलाल को फेंकने से बढ़िया बहुत शानदार तरीके से घर में इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए घर पर रंग और गुलाल को 5 स्मार्ट तरीके से फिर इस्तेमाल करने के बारे में जानते हैं, जिससे आपका रंग भी बचेगा और लोग आपकी क्रिएटिविटी के फैन भी बन जाएंगे!

रंग-गुलाल को फिर से रियूज करने के पांच तरीके (Holi color recycling ideas)

1. DIY होम डेकोर में करें इस्तेमाल

  • गुलाल को गोंद या ग्लू में मिलाकर कैनवास पेंटिंग बनाएं।
  • पुराने प्लांटर्स, कांच की बोतलों या दीयों को गुलाल से रंग दें।
  • गुलाल को पानी में घोलकर वॉल पेंटिंग या रंगोली बना सकते हैं।
  • आपका घर दिखेगा कलरफुल और इको-फ्रेंडली!

2. हैंडमेड ग्रीटिंग कार्ड और गिफ्ट रैपिंग

  • गुलाल को चावल या आटे के गोंद में मिलाकर टेक्सचर्ड ग्रीटिंग कार्ड बनाएं।
  • गिफ्ट रैपिंग पेपर पर हल्का गोंद लगाकर गुलाल छिड़कें और यूनिक पैटर्न बनाएं।
  • होली के बाद दीवाली तक के लिए गिफ्टिंग मटेरियल तैयार!

3. नैचुरल रंग से बनाएं आर्टिफिशियल फ्लॉवर्स

  • बचे हुए गुलाल को टिशू पेपर या सूती कपड़े में हल्के पानी के साथ मिलाएं।
  • इससे रंगीन आर्टिफिशियल फ्लॉवर्स तैयार कर सकते हैं, जो घर की डेकोरेशन में काम आएंगे।
  • इको-फ्रेंडली और लॉन्ग-लास्टिंग डेकोरेशन!

4. ऑर्गेनिक होममेड गुलाल बनाएं

  • अगर गुलाल ऑर्गेनिक है, तो इसे बेहतर क्वालिटी के फूलों, बेसन या अरारोट के साथ मिलाकर अगले साल के लिए होममेड गुलाल तैयार करें।
  • जो कि बजट फ्रेंडली और स्किन के लिए भी सेफ हो!

5. हैंडीक्राफ्ट्स और DIY ज्वेलरी बनाएं

  • बचे हुए गुलाल से DIY कस्टमाइज्ड ज्वेलरी (कागज के मोतियों को रंग कर) बना सकते हैं।
  • छोटे बच्चों के लिए क्ले मॉडलिंग और पेंटिंग में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • ट्रेंडी और यूनिक हैंडीक्राफ्ट्स से आप भी बन सकते हैं क्रिएटिविटी के किंग/क्वीन!

 

PREV

Recommended Stories

बच्चों के लिए 2025 में कौन से नाम बन रहे हैं सबसे पॉपुलर? देखें 30+ नामों की लिस्ट
ठंड में भी शादी लुक रहेगा ऑन-फायर, ट्राई करें ये 5 स्टाइलिश वूलन ब्लाउज