
Ancient Beauty Secrets: आजकल स्किनकेयर की दुनिया में हर दिन नए ट्रेंड्स आते हैं, कभी शीट मास्क, कभी 17-स्टेप रूटीन। लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसे ब्यूटी सीक्रेट्स हैं, जो सदियों से चले आ रहे हैं और आज भी उतने ही असरदार हैं। पुराने जमाने की रानियों और रजवाड़ों की औरतों के पास महंगे सीरम या हाई-टेक फेस टूल्स नहीं थे, लेकिन फिर भी उनकी त्वचा दमकती थी। क्योंकि वे नेचुरल चीजों से जुड़ी थीं।उनकी सुंदरता बाहरी नहीं था, बल्कि भीतर से बैलेंस और देखभाल पर बेस्ड ता। तो आइए जानते हैं ऐसे 6 प्राचीन ब्यूटी सीक्रेट्स, जो आज भी आपकी त्वचा को नेचुरली ग्लोइंग और हेल्दी बना सकते हैं, बिना किसी केमिकल के, बिना किसी महंगे प्रोडक्ट के।
क्लियोपेट्रा का फेवरेट ब्यूटी हैक था दूध में नहाना। दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को कोमल, मुलायम और मॉइश्चराइज करता है। जब इसमें गुलाब की पंखुड़ियां और शहद मिला दिया जाए, तो स्किन को एक शाही टच मिल जाता है। क्लियोपेट्रा टॉलेमिक राजवंश की एक मिस्र की रानी थीं, जो बेहद ही खूबसूरत थीं।
हल्दी भारतीय घरों का हमेशा से हिस्सा रही है। शादी से पहले दुल्हनों को हल्दी लगाना सिर्फ़ रस्म नहीं, बल्कि स्किन के लिए एक गहरा डिटॉक्स होता है। हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो स्किन को निखारते हैं, दाग-धब्बे कम करते हैं और रेडनेस को शांत करते हैं।
गुलाब जल
फारस, भारत और मध्य पूर्व में पाया जाता है
गुलाब जल को आप पुराने जमाने का नैचुरल टोनर कह सकते हैं। यह स्किन को ठंडक देता है, हाइड्रेट करता है और ताजगी का एहसास कराता है। मुग़ल रानियों से लेकर आज की नानी-दादी तक, हर पीढ़ी की ब्यूटी रूटीन में इसकी जगह पक्की रही है।
और पढ़ें: Barley Benefits:सेहत का खजाना है बार्ली वॉटर, जानें 5 फायदे और बनाने का तरीका
क्या आपकी त्वचा तैलीय है या कभी-कभार मुंहासे हो जाते हैं? मुल्तानी मिट्टी एक बेहतरीन ऑप्शन है। यह एक प्राकृतिक मिट्टी के मास्क की तरह है जो अतिरिक्त तेल सोख लेता है, रोमछिद्रों को साफ करता है और आपके चेहरे को रूखेपन और कसाव के बिना बेहद साफ महसूस कराता है।
तिल के तेल से 'अभ्यंग' यानी आयुर्वेदिक बॉडी मसाज की जाती थी। ये तेल सिर्फ त्वचा को पोषण नहीं देता बल्कि शरीर को गहराई से रिलैक्स करता है। हल्का गर्म तिल का तेल लगाने से तनाव भी कम होता है और त्वचा भी दमकने लगती है।
सनबर्न हो, मुंहासे हों या बेजान त्वचा- एलोवेरा हर समस्या का इलाज है। इसे अमरता का पौधा कहा जाता था, और इसकी ठंडी-ठंडी जेल स्किन को तुरंत राहत देती है। आज भी हर घर में एलोवेरा जेल मिल ही जाता है-और इसका असर कभी पुराना नहीं होता।
और पढ़ें: Best Herbs For Immunity: 5 हर्ब्स बनेंगी इम्यूनिटी बूस्टर, बदलते मौसम में रखेंगी बीमारियों से फ्री