चावल और मसूर दाल से बनाएं ये 6 DIY फेस पैक, मिलेगी रेडिएंट स्किन

Face pack with rice and masoor dal: चावल और मसूर की दाल किचन में खाने के लिए तो खूब इस्तेमाल की जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि चावल और मसूर दाल हमारी स्किन को एक्सफोलिएट कर रेडिएंट बनाती है। आइए आपको बताते हैं इसके 6 फेस पैक...

Deepali Virk | Published : Aug 1, 2024 6:14 AM IST / Updated: Aug 01 2024, 11:48 AM IST
16

चावल और मसूर दाल एक्सफोलिएटिंग फेस पैक

भीगे हुए चावल 2 बड़े चम्मच और मसूर दाल को बारीक पीस लें। एक चिकना पेस्ट बनाने के लिए इसमें दही मिलाएं। आंखों से बचाते हुए पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। कुछ मिनट तक सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे स्क्रब करें। 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।

26

चावल और मसूर दाल ब्राइटनिंग फेस पैक

एक बाउल में चावल का आटा और मसूर दाल पाउडर मिला लें। गाढ़ा पेस्ट बनाने के लिए इसमें शहद और पर्याप्त मात्रा में दूध मिलाएं। पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगाएं। ये पैक स्किन को ब्राइट करता है।

36

चावल और मसूर दाल एंटी-टैन फेस पैक

एक कटोरे में 2 बड़े चम्मच चावल का आटा और मसूर दाल पाउडर मिलाएं। नींबू का रस और एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट बना लें। पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें, फिर ठंडे पानी से धो लें।

46

चावल और मसूर दाल मुंहासे के लिए

एक बाउल में बराबर मात्रा में चावल का आटा, मसूर दाल पाउडर लें और 1 चम्मच हल्दी पाउडर मिला लें। फेस पैक बनाने के लिए इसमें गुलाब जल मिलाएं। इसे 20 मिनट के चेहरे और गर्दन पर लगाएं, फिर गुनगुने पानी से धो लें।

56

चावल और मसूर दाल एंटी-एजिंग फेस पैक

एक कटोरे में चावल का आटा और मसूर दाल पाउडर मिलाएं। पेस्ट बनाने के लिए इसमें मैश किया हुआ आधा केला और जैतून का तेल मिलाएं। पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इससे फाइन लाइन और रिंकल्स कम होते हैं।

66

चावल और मसूर दाल हाइड्रेटिंग फेस पैक

एक बाउल में 2 बड़े चम्मच चावल का आटा और मसूर दाल पाउडर मिला लें। पेस्ट बनाने के लिए इसमें खीरे का रस और शहद मिलाएं। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। यह फेस पैक स्किन को हाइड्रेट करता है। 

और पढ़ें- भैया लेंगे बलइयां, जब Raksha Bandhan पर पहनेंगी खुशी कपूर से 8 लहंगे

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos