डलहौजी का खज्जियार, हिमाचल प्रदेश
खज्जियार, जिसे 'भारत का मिनी स्विट्जरलैंड' कहा जाता है, हिमाचल प्रदेश के डलहौजी के पास स्थित है। यहां का हरा-भरा मैदान, देवदार के पेड़ों से घिरी हुई फूलों की घाटी और बर्फ से ढकी पर्वत श्रेणियां, यहां की सुंदरता को चार चांद लगाते हैं। यह स्थान रोमांच और शांति का अनोखा संगम है ये जगह।
स्थान: चंबा जिला, हिमाचल प्रदेश
आने का सही वक्त: मार्च से जून
फेमस फूल: जंगली फूल और रोडोडेंड्रॉन
कैसे पहुंचे: डलहौजी से सड़क मार्ग से खज्जियार।