Summer Fashion: ऑफिस के लिए बेस्ट है 6 फैब्रिक वाली साड़ियां, पाएं एलिगेंट लुक

Published : May 04, 2025, 04:53 PM IST

Best Sarees for Office: गर्मियों में ऑफिस के लिए कॉटन, लिनन, शिफॉन, चंदेरी, मस्लिन और रॉ सिल्क की साड़ियाँ बेहतरीन विकल्प हैं। ये हल्के, आरामदायक और स्टाइलिश होते हैं, जो आपको दिन भर फ्रेश रखते हैं।

PREV
16

कॉटन साड़ी

गर्मी हो या सर्दी, कॉटन एक ऐसा फैब्रिक है जो आपकी त्वचा के लिए अरामदायक होता है। अगर बात वर्कप्लेस की हो तो इस फैब्रिक से बनी साड़ियां बेस्ट मानी जाती है। क्लासी लुक के लिए आप प्लेन कॉटन, स्ट्रिप प्रिंट डिजाइन चुन सकती हैं। क्लासी लुक के लिए चेक प्रिंट सबसे बेहतर माना जाता है।

26

लिनन साड़ी

गर्मियों में लिनन की साड़ी को अपने वॉर्डरोब में शामिल करें, क्योंकि इसके कपड़े शरीर को ठंडा रखने में मदद करते हैं। यह बहुत सॉफ्ट फैब्रिक है और इसे संभालना भी आसान है। लिनन और कॉटन लगभग एक जैसे फैब्रिक हैं।

36

शिफॉन साड़ी

शिफॉन भी गर्मियों के लिए एक बेहतरीन प्रिंट है। ये साड़ियां बहुत हल्की होती हैं और आप इन्हें गर्मियों में डेली वियर में पहन सकती हैं। हालांकि, अगर आप ऑफिस के लिए शिफॉन की साड़ी चुन रही हैं तो आपको रंग से लेकर प्रिंट तक हर चीज का ध्यान रखना चाहिए।

46

चंदेरी साड़ी

अगर आप किसी खास अवसर के लिए साड़ी चुनना चाहती हैं, तो गर्मी के मौसम में आपको चंदेरी को प्राथमिकता देनी चाहिए। दरअसल, ये साड़ियां बनारसी साड़ियों की तरह दिखती हैं, लेकिन इनका कपड़ा हल्का होता है।

56

मस्लिन साड़ी

गर्मियों में कार्यस्थल पर क्लासी और कंफर्टेबल लुक पाने के लिए आप मसलिन या मलमल की साड़ी को अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इसका कपड़ा बहुत मुलायम होता है और देखने में भी बहुत अच्छा लगता है। 

66

रॉ सिल्क साड़ी

रॉ सिल्क की साड़ी छूने में थोड़ी सख्त और खुरदरी लगती है और इसका लुक चमकदार की बजाय मैट होता है। रॉ सिल्क की साड़ियां दक्षिण भारत में खूब पहनी जाती हैं।

Recommended Stories