बिकनी में कहर ढाती हैं कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ, कर्वी गर्ल्स के लिए एकदम परफेक्ट है उनके ये 6 बीच लुक्स

Published : Mar 26, 2023, 01:46 PM IST

लाइफस्टाइल : अगर गर्मियों में आप समंदर किनारे छुट्टियां मनाने जा रहे हैं और अपने बीच लुक को लेकर कंफ्यूज है, तो आइए हम आपको दिखाते हैं कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ सुमोना चक्रवर्ती के 6 बिकनी लुक्स...

PREV
16

टेलीविजन एक्ट्रेस और फीमेल कॉमेडियन सुमोना चक्रवर्ती इन दिनों अपने बीच वेकेशन को इंजॉय कर रही हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी कई सारी तस्वीर शेयर की है। जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकते हैं।

26

अगर आप समंदर किनारे छुट्टियां मनाने जा रहे हैं तो इस तरह की व्हाइट और ब्लैक स्ट्रैप्स वाली हॉल्टर नेक बिकनी पहन सकते हैं, जो आपको बहुत ही स्टनिंग लुक देगी। इसके साथ आप एक बड़ी सी हैट लगाकर अपने बीच लुक को पूरा कर सकते हैं।

36

किसी भी पूल पार्टी के लिए इस तरह का ब्लैक स्पोर्टी स्विम वियर लुक एकदम परफेक्ट है। इसकी साथ सनग्लासेस और हैट लगाकर आप अपने लुक को और कूल और क्लासी दिखा सकते हैं।

46

अगर आप कर्वी फिगर वाले हैं और टू पीस बिकनी पहने में कॉन्शियस फील करते हैं, तो आप इस तरह की हाई वेस्ट टू पीस बिकनी कैरी कर सकते हैं। इसमें आपका फिगर कर्वी नहीं लगेगा।

56

अगर आप गर्मियों में स्विमिंग करने के शौकीन हैं और अपने स्विम वियर को लेकर कंफ्यूज है, तो इस तरह की ब्लू कलर की मोनोकिनी आपके लिए एकदम परफेक्ट और कंफर्टेबल रहेगी।

66

बीच वेकेशन के लिए इस तरह मल्टी कलर प्रिंटेड टू पीस बिकनी भी काफी स्टनिंग लुक आपको देगी। इसके साथ आप अपने बालों को वैट लुक दें।

और पढे़ं- समर्स के लिए एकदम परफेक्ट है पलक तिवारी के ये 10 लुक्स

Recommended Stories