खूबसूरती को बिगाड़ रहा है ब्लैकहेड्स, तो इन 5 आसान तरीकों से जड़ से करें खत्म

Beauty tips:आजकल स्किन रिलेटेड समस्याएं आम हो गई है। जिसमें सबसे ज्यादा समस्या ब्लैकहेड्स की होती है। जब स्किन पोर्स या रोमछिद्र एक्स्ट्रा ऑयल, डेड स्किन सेल्स और गंदगी से भर जाते हैं तो यह निकल आता है। इसे दूर करने के कुछ आसान उपाय अपना सकते हैं।

Nitu Kumari | Published : Mar 25, 2023 6:27 AM IST

17

स्किन स्क्रब करें

स्क्रब डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करती है। जो ब्लैकहेड्स के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। स्क्रब करने के लिए आप सॉफ्ट एक्सफोलिएटिंग स्क्रब या सैलिसिलिक एसिड वाले एक्सफोलिएटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप घरेलू स्क्रब भी बना सकते हैं। आटा, बेसन या बादाम का स्क्रब आप घर पर तैयर कर सकते हैं। इसमें दही, दूध या फिर शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार करके चेहरे पर लगाए और हल्के हाथों से मसाज करें। 5 मिनट के मसाज के बाद थोड़ी देर छोड़ दें। इसके बाद फिर से स्क्रब करें और धो दें। इससे डेड सेल्स निकल जाते हैं।

27

स्टीम से चेहरे को करें साफ

स्टीम स्किन के पोर्स को खोलने में मदद करती है। जिससे ब्लैकहेड्स हटाने में आसानी होती है। आप या तो एक फेशियल स्टीमर का उपयोग कर सकती हैं। अगर ये नहीं है तो मोटा तौलिया गर्म पानी में भिगोकर चेहरे के ऊपर रखें। स्टीम लेन से स्किन हाइड्रेट होता है और इससे फेस को नेचुरल ग्लो मिलता है।

37

पोर स्ट्रिप्स का उपयोग करें

मार्केट में ब्लैकहेड्स हटाने के लिए पोर स्ट्रिप्स मौजूद हैं। अगर आप घरेलू उपाय या फिर पार्लर जाने से बचना चाहती हैं तो पोर स्ट्रिप्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं। कुछ मिनट के बाद इसे झटके से निकाल लें। इससे ब्लैकहेड्स चिपकर कर बाहर आ जाते हैं। स्किन साफ हो जाती है।

47

क्ले मास्क ट्राई करें

क्ले मास्क ब्लैकहेड्स समेत आपके रोमछिद्रों से गंदगी को बाहर निकालने में मदद करता है। मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं और इसे धोने से पहले 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें।

57

डर्मेटोलॉजिस्ट से मिलें

अगर आप गंभीर ब्लैकहेड्स से पीड़ित हैं और घरेलू उपाय से भी नहीं हट रहा है तो फिर स्किन एक्सपर्ट से मिलने का वक्त आ गया है। डर्मेटोलॉजिस्ट अन्य ट्रीटमेंट के जरिए इसे हटा देंगे।

67

कुछ घरेलू उपाय

-अंडा का मास्क-अंडे के व्हाइट हिस्से में एक चम्मच शहद मिला लें। फिर इसे चेहरे पर लगाएं। करीब 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। इससे भी ब्लैकहेड्स की समस्या से मुक्ति मिल जाती है।

-बेकिंग सोडा- ब्लैकहेड्स हटाने के लिए 1 स्पून बेकिंग सोडा में 2 स्पून पानी मिक्स करके पेस्ट जैसे बना लें। फिर इसे ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाकर सूखने दें। 10-15 मिनट बाद स्क्रब करते हुए इसे धो दें। बेकिंग सोडा एक्सफोलिएटर (Exfoliater) के रूप में काम करता है। जो स्किन के तैलियपन को दूर कर देता है।

77

ध्यान रखने वाली बात

बता दें कि ब्लैकहेड्स को दोबारा वापस आने से रोका नहीं जा सकता है। लेकिन अगर स्किनकेयर रूटीन को बनाए रखा जाए और नियमित रूप से स्क्रब किया जाए तो इसे रोकने में मदद मिलेगी।

और पढ़ें:

हेल्थ को फिट रखने वाले ये 5 फूड इस स्थिति में हो सकते हैं जहरीला,खाने पर हो सकता है मौत का खतरा

Ramadan 2023: रोजे के दौरान डायबिटीज को कंट्रोल रखने के लिए फॉलो करें ये 6 टिप्स

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos