ब्लाउज फिटिंग हैक्स, फैशन डिजाइनर के आजमाएं 6 शॉर्ट कट

Published : Aug 30, 2025, 11:03 PM IST
6 Useful Loose and Tight Blouse Hack women Must Know

सार

इन स्मार्ट हैक्स को आजमाकर आप बिना ज्यादा खर्च किए अपने ब्लाउज को परफेक्ट फिट बना सकती हैं। अब हर पार्टी और फंक्शन में आपके ब्लाउज का फिट सबका ध्यान खींचेगा।

ब्लाउज किसी भी साड़ी या लहंगे का सबसे जरूरी और फैशनेबल पार्ट होता है। लेकिन अक्सर लेडीज को प्रॉब्लम आती है कि कभी ब्लाउज ढीला हो जाता है और कभी इतना टाइट कि सांस लेना मुश्किल हो जाए। ऐसे में हर बार टेलर के पास भागना न तो पॉसिबल है और न ही ये बजट-फ्रेंडली है। इसलिए हम आपके लिए 6 आसान और वाकई काम के हैक्स लाए हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने ढीले और टाइट ब्लाउज को मिनटों में फिट कर सकती हैं।

ब्लाउज में इलास्टिक स्ट्रिप का यूज

बहुत टाइट ब्लाउज में साइड की सिलाई खोलकर वहां इलास्टिक स्ट्रिप लगवा लें। इससे ब्लाउज शरीर के अनुसार स्ट्रेच होगा और कंफर्टेबल लगेगा। अगर ब्लाउज हल्का ढीला है तो उसके पीछे या साइड में सेफ्टी पिन लगाकर आप इसे फिट कर सकती हैं। ये ट्रिक खासकर इमरजेंसी में बहुत काम आती है।

और पढ़ें -  पैर नहीं भागेगा आगे, पहनें अंगूठे वाली ट्रेंडी सैंडल डिजाइन

ब्लाउज में हुक-आई एक्सटेंशन

अगर ब्लाउज बस्ट या बैक पर टाइट हो तो हुक-आई एक्सटेंशन लगवाएं। ये छोटा सा अटैचमेंट मार्केट में आसानी से मिल जाता है और तुरंत साइज बढ़ा देता है।

ब्लाउज के लिए डबल टेप का इस्तेमाल

कभी-कभी ब्लाउज नेकलाइन या आर्महोल से ढीला हो जाता है। ऐसे में डबल-साइडेड फैशन टेप का यूज़ करें। ये कपड़े को स्किन पर स्टिक कर देगा और ब्लाउज जगह से हिलेगा भी नहीं।

ब्लाउज में पेडेड इंसर्ट्स का मैजिक

अगर ब्लाउज ढीला है और फिटिंग अच्छी नहीं दिख रही तो पेडेड इंसर्ट्स का यूज करें। ये शरीर को सही शेप देगा और ब्लाउज बिल्कुल परफेक्ट फिट लगेगा। अगर ब्लाउज बहुत टाइट हो गया है तो साइड की सिलाई खोलकर उसमें मैचिंग लेस या फैब्रिक पैच लगवा लें। इससे साइज भी बढ़ेगा और ब्लाउज का डिजाइन भी और यूनिक लगेगा।

और पढ़ें - 5 सिंपल स्टेप में करें हेयर स्पा, पाएं सैलून जैसी क्वालिटी 

ब्लाउज में शोल्डर एडजस्टमेंट

कई बार ब्लाउज कंधे से ढीला हो जाता है। ऐसे में शोल्डर पर एक्स्ट्रा हुक या बटन लगवा लें। चाहें तो शोल्डर पैड्स डालकर भी फिटिंग को शार्प बना सकती हैं। अगर ब्लाउज बार-बार कंधे से स्लिप कर रहा है तो ब्रा स्ट्रैप क्लिप या लूप्स सिलवा लें। इससे ब्लाउज स्ट्रैप सही जगह पर रहेगा और ढीलापन नहीं लगेगा।

ब्लाउज के अंदर से इलास्टिक बेल्ट

ब्लाउज के अंदर (कमर वाले हिस्से) में छोटा सा इलास्टिक बेल्ट सिलवा लें। ये शरीर को पकड़कर फिटिंग बनाए रखेगा और ब्लाउज बाहर से बिल्कुल सही दिखेगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

शादी के सालों बाद भी लहंगा रहेगा बिलकुल नया, दुल्हनें अपना लें ये 5 जादुई टिप्स
2025 के 5 ट्रेंडिंग वेलवेट ब्लाउज डिजाइन, सर्दियों में पाएं रॉयल बहू जैसा शाही लुक