ऑफिस लुक में लड़कियों को नहीं करनी चाहिए ये 7 फैशन मिस्टेक्स

ऑफिस में आपका पहनावा न केवल आपकी पर्सनालिटी बल्कि आपके प्रोफेशनलिज़्म को भी दिखाता है। कई बार छोटी-छोटी फैशन मिस्टेक्स से आप मजाक के पात्र बन सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क. कैजुअल और प्रोफेशनल लुक में बहुत अंतर होता है। खासकर जब लड़कियां ऑफिस जाती हैं तो उन्हें एक अलग तरह का फैशन करना चाहिए। आपकी ड्रेसिंग सेंस ना केवल आपकी पर्सनालिटी को दिखाता है बल्कि प्रोफेशनलिज्म भी उसमें झलकती है। कई बार छोटी-छोटी फैशन मिस्टेक्स की वजह से आपकी छवि ऑफिस में खराब हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि आप जो भी पहनें जैसा भी मेकअप करें वो ऑफिस से कनेक्टेड हो। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं 7 फैशन मिस्टेक्स जिसे प्रोफेशनल लाइफ में नहीं करनी चाहिए।

बहुत ज्यादा कैजुअल कपड़े पहनना

ऑफिस के लिए अगर निकलती है तो बहुत ज्यादा कैजुअल ड्रेस ना पहनें। मतलब आप घर पर जैसे कपड़े पहनती है या फिर पार्टी के लिए ड्रेस चुनती हैं वैसा ना करें। रिप्ड जींस, स्लोगन टी-शर्ट, हैवी प्रिंट या एंब्रॉयडरी वाले सूट, क्रॉप टॉप जैसे कपड़े पहनकर ऑफिस ना जाएं। साड़ी अगर पहनती हैं तो हैवी एंब्रॉयडरी या शिमरी ना पहनें। इसकी जगह आप कॉटन, लिनेन की साड़ी चुनें। सिंपल जींस, लॉन्ग टीशर्ट, शर्ट चुनें। सूट भी कॉटन या फिर सिंपल प्रिंट वाले हो तो वो आपको प्रोफेशनल लुक देता है।

Latest Videos

रिंकल्ड या अनफिटेड कपड़े पहनना

ऑफिस के लिए कपड़ों का प्रेस और फिट होना बेहद ज़रूरी है। रिंकल्ड, ओवरसाइज़्ड या बहुत टाइट कपड़े पहनने से बचें। अगर आप बिना प्रेस किए या फिर ओवरसाइज्ड ड्रेस पहनकर ऑफिस जाती हैं तो मजाक की पात्र बन सकती हैं।

हाई हील्स से करें तौबा

ऑफिस में ना तो ज्यादा चमकीला सैंडल पहनना चाहिए और ना ही ऊंची हील्स। कैजुअल स्लिपर्स भी आपके प्रोफेशनल लुक को खराब कर सकता है। इसलिए लोफर्स, ब्लॉक हील्स या फिर क्लासी फुटवियर चुनें।

लाउड या बहुत ज्यादा एक्सेसरीज नहीं पहनें

भारी झुमके, हैवी नेकपीस, चूड़ियां ये भी आपके प्रोफेशनल लुक पर बिल्कुल फिट नहीं बैठता है। इसकी जगह छोटी सी छुमकी, बाली, स्टड कानों में पहनें। पतली सी चेन और ब्रेसलेट से आपके प्रोफेशनल लुक को निखार मिलती है।

बोल्ड मेकअप करना

ऑफिस के लिए हल्का और नैचुरल मेकअप बेहतर रहता है। बोल्ड लिपस्टिक, गहरे आईशैडो या ग्लिटर का इस्तेमाल न करें। इसे भी देखकर लोग आपकी आलोचना करेंगे। अपनी ड्रेस के अनुसार मेकअप चुनें।

पर्स का भी रखें ध्यान

ऑफिस के लिए प्रोफेशनल बैग लें। छोटे कल्च या पार्टी बैग्स लेकर ऑफिस में बिल्कुल भी ना जाएं। थ्रेडिंग , वैक्सीन हमेशा कराते रहना चाहिए। अगर स्लीवलेस पहनती हैं तो अंडर आर्म के हेयर को जरूर हटाकर रखें। अच्छी खूसबसू वाली लाइट सा परफ्यूम लगाएं।

और पढ़ें:

सिंपल जींस में दिखेंगी ग्लैमरस, चुनें Polka Top के 7 ट्रेंडी डिजाइन

बालों की कंघी से निकालें स्वेटर के रोएं, एक-एक रेशा हो जाएगा साफ

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara