बालों की कंघी से निकालें स्वेटर के रोएं, एक-एक रेशा हो जाएगा साफ

सर्दियों में ऊनी कपड़ों की देखभाल मुश्किल होती है, खासकर पुराने स्वेटर में रोएं की समस्या। एक आसान ट्रिक से पुराने स्वेटर को नया जैसा बना सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क: सर्दियां शुरू होते से ही आपने भी अपने स्वेटर, शॉल, कंबल निकाल लिए होंगे? लेकिन इन ऊनी कपड़ों की देखभाल करना बहुत मुश्किल होता है। खासकर पुराने ऊनी कपड़ों में ढेर सारे रोएं लग जाते हैं, जिसके कारण यह कपड़े गड़ने भी लगते हैं और फिर ना चाहते हुए भी हमें इन्हें डिस्कार्ड करना पड़ता है या किसी को देना पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि ऐसा आसान नुस्खा जिसकी मदद से आप एक कंघी से अपने पुराने स्वेटर के रोएं को निकाल सकते हैं और इसे एकदम नया जैसा बना सकते हैं। इससे ऊनी कपड़ों के रेशे भी एकदम नए जैसे हो जाएंगे।

स्वेटर के खराब रोएं कैसे निकाले

इंस्टाग्राम पर socho.00 नाम से बने पेज पर ईजी वूलेन हैक शेयर की गई है, जिसकी मदद से आप पुराने स्वेटर शॉल या किसी भी कपड़े में से रोएं को निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको एक पतली कंघी की जरूरत पड़ेगी। इस कंघी में आप एक पुरानी हो चुकी ब्लेड को लगाएं और एक टेप की मदद से इसे कंघी के निचले हिस्से पर चिपका लें। अब जिस तरीके से आप अपने बालों को ब्रश करते हैं, ठीक उसी तरह से कंघी की मदद से स्वेटर पर भी ब्रश करें। आप देखेंगे की ब्लेड की धार के कारण स्वेटर में से सारे रोएं आसानी से निकल जाएंगे और नीचे इकट्ठा हो जाएंगे। जब आप इसे निकालेंगे तो आपका स्वेटर एकदम नए की तरह चमकने लगेगा, क्योंकि इसमें से पुराने धागे निकल जाएंगे।

Latest Videos

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह हैक

सोशल मीडिया पर स्वेटर से रोएं निकालने का यह हैक तेजी से वायरल हो रहा है और 128000 से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। ऐसे में आप भी लिंट रीमूव करने के लिए यह हैक फॉलो कर सकते हैं। इसके अलावा आप ऊनी कपड़ों को धोते समय इसे माइल्ड लिक्विड डिटर्जेंट से धोएं और इसे हल्की धूप में सुखाएं। इससे कपड़ों में रोएं नहीं लगते हैं और रंग भी फेड नहीं होगा। स्वेटर या ऊनी कपड़ों को रात में पहनकर नहीं सोएं, क्योंकि इससे कपड़े में रोएं लग जाते हैं और स्वेटर पुराना दिखने लगता है।

और पढ़ें- 2 तोला मंगलसूत्र लगेगा फीका, जब गले में डालेंगी ये गोल्ड मटर माला

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara