November Travel: सर्दियों का मिलेगा डबल मजा ! प्लान करें ये 5 रोड ट्रिप

सार

सर्दियों के लिए भारत की सबसे खूबसूरत रोड ट्रिप्स का आनंद लें। कूर्ग, डलहौजी, औली, मुन्नार और त्वांग जैसे शानदार हिल स्टेशन सर्दियों की छुट्टियों के लिए परफेक्ट हैं।

ट्रैवल डेस्क। ठंड का मौसम बिजी लाइफ से ब्रेक लेने के परफेक्ट समय होता है। बर्फ से ढंके पहाड़, प्रकृति की खूबसूरती, कोहरा और जमी हुई झीलें देखने हर साल लाखों लोग हिल स्टेशन जाना पसंद करते हैं। भारत में नवबंर में एक जैसा मौसम नहीं रहता है। उत्तर भारत में ठंड पड़ रही है तो दक्षिण भारत में मानसून विदा ले रहा है। जबकि कई राज्यों में अभी भी गर्मी बरकार है। वैसे दिसंबर तक पूरे देश में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो जाएगा। अगर आप भी ट्रिप प्लान कर रहे है तो आपको उन पाच रोड ट्रिप्स के बारे में बताएंगे जो सर्दी के अहसास को और भी ज्यादा मजेदार बना देंगी।

Latest Videos

1) सर्दियों में घूमें कूर्ग

ठंड का मतलब हमेशा बर्फबारी नहीं होता है। अगर आप लेस क्राउड प्लेस पर जाना जाता हैं तो कूर्ग जा सकते हैं। यहां पर स्नोफॉल तो नहीं दिखेगी लेकिन आप धुंध से ढके पहाड़ निहारते रह जायेंगे। कूर्ग में सड़कों के किनारे खूबसूरत कॉफी बागान और धुंध भरे नज़ारे ट्रिप खास बनाने में कोई कमी नहीं रखेंगे। यहां पर कॉफी बागान, एबी फॉल्स, और वेस्टर्न घाट एक्सप्लोर कर कूर्ग की खूबसूरती निहार सकते हैं।

2) देखते रह जाएंगे डलहौजी

हिमाचल प्रदेश में धौलाधार पर्वतों की गोद में बसा डलहौजी फेमस हिल स्टेशन हैं। यहां पर स्नोफॉल के साथ हिमालय की चोटियों को निहार सकते हैं। डलहौजी तक रोड ट्रिप बहुत खास होगी। आप रास्ते में सुंदर मोड़, बर्फ से ढके देवदार के पेड़ और शांत सफेद चादर में लिपटी प्रकृति का नजारा देख सकते हैं। सेंट जॉन्स चर्च, खजियार (भारत का मिनी स्विट्जरलैंड), और ऐतिहासिक जगहें यहां पर घूमने के लिए अच्छी डेस्टिनेशन है।

3) केरल स्थित मुन्नार

ठंड में जम्मू-कश्मीर, शिमला-मनाली में टूरिस्टों की संख्या पीक पर रहती है। ऐसे में अगर आप लेस क्राउड वाली जगह जाना चाहते हैं तो मुन्नार जा सकते हैं। यहां पर साल गुलाबी सर्दी रहती है और यहां स्थित पहाड़ कोहरे से पटे रहते हैं। ढेड़े-मेढ़े रास्ते, घुमावदार मोड़, चाय के बागान मु्न्नार को खास बनाती है। यहां पर कई झीलें भी हैं जहां पर वॉटर एक्टिविटीज का मजा उठाया जा सकता है।

4) उत्तराखंड स्थित औली

उत्तराखंड का औली सर्दियों में टूरिस्टस के पसंदीदा हिल स्टेशनों में से एक है। अगर आप भी इस बार की ट्रिप में कुछ एडवेंचर करना चाहते हैं तो औली विजिट कर सकते हैं। यहां पर नंदा देवी और माना पर्वत की बर्फीली चोटियां देखने को मिलती है। जहां ट्रैकिंग से लेकर स्कीइंग स्लोप जैसी एक्टिविटीज होती है। अगर एडवेंचर नहीं करना चाहते हैं तो केबल कार और गोरसों बुग्याल तक कुछ किलोमीटर का ट्रैक कर सकते हैं।

5) अरुणाचल प्रदेश, त्वांग

अरुणाचल प्रदेश में स्थित तवांग सर्दियों में एक छिपा हुआ हिडेन जेम है। यहां के बर्फ से ढके पहाड़ और जमे हुए झीलें इस जगह को बेहद खास बनाते हैं। यहां पर भीड़ दूसरी जगहों बेहद कम रहती है। आप यहां से हिमालय को पास से निहार सकते हैं। इतना ही नहीं त्वांग में कई पुराने मठ और माधुरी लेक स्थित है। जो सर्दियों में जम जाती है। सर्दियों में यहां कई फेस्टिवल आयोजित किये जाते हैं। जिन्हें आप एन्जॉय कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- November Travel: मुंह से निकलेगा OMG ! कश्मीर की इन 8 जगहों पर देखें बर्फबारी

Share this article
click me!

Latest Videos

Uttar Pradesh के इस हिस्से में तैयार हो रहे Amrit Bharat Stations, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा
Bihar Assembly Election: Congress-RJD के बीच हुई बैठक, चुनाव को लेकर रहने वाली है ये रणनीति