पाकिस्तानी सूट का ट्रेंड: एम्ब्रॉयडरी और फैब्रिक में जानें क्या होता है खास

पाकिस्तानी सूट्स का ट्रेंड भारत में छाया हुआ है। इनके खूबसूरत डिज़ाइन, हैवी वर्क और कंफर्टेबल फैब्रिक इन्हें हर मौके के लिए परफेक्ट बनाते हैं। शिफॉन, जॉर्जेट और नेट जैसे फैब्रिक से बने ये सूट हर लड़की की पसंद हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क. पाकिस्तानी सूट का ट्रेंड हमेशा से भारतीय लड़कियों में बना रहता है। अपने खास लुक और एंब्रॉयडरी की वजह से यह ज्यादातर लड़कियों को बीच में फेमस है। पाकिस्तानी सलवार सूट में क्लासिक और रॉयल टच होता है जो इन्हें किसी भी मौके लिए एक परफेक्ट चॉइस बनाता है।हम यहां पर आपको पाकिस्तानी सूट के कुछ डिटेल बताएंगे जिससे आप समझ सकते हैं कि क्योंकि पाकिस्तान के अलावा भारत के मार्केट में भी यह सूट अपनी पकड़ बनाए हुए है।

स्टाइलिश और एलिगेंट डिज़ाइन

पाकिस्तानी सूट में अक्सर कुर्ते की लंबाई बड़ी होती है और उसे प्लाज़ो, शरारा या घेरदार सलवार के साथ पहना जाता है। इनकी डिज़ाइन न सिर्फ स्टाइलिश होती है बल्कि यह काफी ग्रेसफुल भी लगती है, जिससे पूरे लुक में एक रॉयल अट्रैक्शन आ जाता है। जो लड़कियां ज्यादा रिवीलिंग नहीं लेकिन स्टाइलिश लगना चाहती हैं वो पाकिस्तानी सूट की दीवानी हो जाती हैं।

Latest Videos

डीटेल्ड एम्ब्रॉयडरी और हैवी वर्क

पाकिस्तानी सूट्स में मोती, धागे और जरी का काम किया जाता है। इन सूट्स पर हाथ की कढ़ाई का बारीकी से काम होता है जो इन्हें एक रिच लुक देता है। फुल-लेंथ कुर्तों पर की गई एंब्रॉयडरी इसे खास अवसरों के लिए एक शानदार विकल्प बनाती है। पाकिस्तानी सूट पर इतना हैवी वर्क होता है कि इसे पहनने के बाद लहंगे की भी जरूरत महसूस नहीं होती है। हालांकि कुछ प्लेन सिंपल सूट भी बनाए जाते हैं जिसे फॉर्मल इवेंट पर पहन सकती हैं।

शिफॉन, जॉर्जेट, और नेट फैब्रिक का उपयोग

पाकिस्तानी सूट में ज्यादातर शिफॉन, जॉर्जेट और नेट जैसे हल्के और फ्लोई कपड़े इस्तेमाल किए जाते हैं, जो पहनने में बहुत आरामदायक होते हैं। ये फैब्रिक आसानी से कैरी किए जा सकते हैं और इन्हें हर सीज़न में पहना जा सकता है। कुर्ते का सिलाई स्टाइल और ढीले फिट से इन्हें बहुत एलीगेंट और क्लासिक लुक मिलता है, जिसे भारतीय महिलाएं भी खूब पसंद करती हैं।

खास प्रिंट और पैटर्न

पाकिस्तानी सूट्स पर फूलों की डिजाइन, पारंपरिक मोटिफ और ज्यामितीय पैटर्न देखने को मिलते हैं। ये पैटर्न सूट को एक ट्रेडिशनल टच देने के साथ-साथ उसे मॉडर्न भी बनाते हैं।

लॉन्ग दुपट्टा स्टाइल

पाकिस्तानी सूट पर जो दुपट्टा लिया जाता है वो लंबा और हैवी वर्क वाला होता है। जो पूरे लुक में एलीगेंसी जोड़ता है। दुपट्टे पर एम्ब्रॉयडरी और गोल्डन बॉर्डर काम अक्सर होता है जो इसे बहुत खास बनाता है।

कलर कॉम्बिनेशन

पाकिस्तानी सूट्स में अक्सर म्यूटेड और सोबर कलर का इस्तेमाल होता है, जैसे की पेस्टल पिंक, मिंट ग्रीन, लाइट ब्लू, क्रीम और न्यूड शेड्स। ये रंग इसे एक बहुत ही एलीगेंट और सॉफ्ट लुक देते हैं। साथ ही, इनमें ब्राइट कलर्स और कंट्रास्टिंग कॉम्बिनेशंस का इस्तेमाल भी देखने को मिलता है।

हर मौके के लिए परफेक्ट

चाहे शादी हो, पार्टी हो, या किसी त्योहार का मौका, पाकिस्तानी सूट हर अवसर पर शानदार लगते हैं। इनके स्टाइल और वर्क की वजह से यह एक ट्रेडिशनल और फॉर्मल लुक दोनों देती है। सर्दी का मौसम हो या फिर गर्मी का हर मौसम के अनुसार पाकिस्तानी सूट मार्केट में मौजूद है। अगर आप पाकिस्तानी सूट के दीवाने हैं ऑनलाइन कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं। इस वेडिंग सीजन आप पाकिस्तानी सूट अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

और पढ़ें:

जाह्नवी से लौट आया नेट ब्लाउज का फैशन, मरी साड़ी में भी डालेंगे जान

24 लाख का हैंड बैग लेकर पहुंची नीता अंबानी, शालिनी से दिखी सीधी टक्कर!

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम