एथनिक आउटफिट आपको आपकी संस्कृति से जोड़कर रखती है। लेकिन मॉर्डनाइजेशन के इस जमाने में हमें लगता है कि स्लिम फिगर पर एथनिक आउटफिट नहीं जमेगा। जबकि ऐसा नहीं हैं। अगर आप अपनी दुबली-पतली काया को निखारना चाहती हैं तो हम यहां आपकी मदद करेंगे।
लाइफस्टाइल डेस्क. साड़ी, सूट भारत के संस्कृति की पहचान हैं। पर्व त्योहार में हम वेस्टर्न से अलग हटकर एथनिक की तरह भी रुख करते हैं। हालांकि पतली-दुबली लड़कियों को अक्सर ये लगता है कि वो एथनिक आउटफिट में ज्यादा सुंदर या ग्लैमरस नहीं लगती है। जबकि उनकी ये सोच पूरी तरह गलत है। अगर आप सही एथनिक ड्रेस और उसे ठीक से स्टाइल करेंगी तो फिर आप इतनी हसीन लगेंगी की सब आपको ही देखेंगे। तो चलिए बताते हैं 5 एथनिक वियर के शानदार ऑप्शन दिए गए हैं, जो आपके फिगर को निखारेंगे।
पतली दुबली लड़कियों के लिए अनारकली सूट परफेक्ट आउटफिट है। यह उनके बॉडी को सही शेप देता है। सही फिटिंग और ज्यादा फ्लेयर वाला अनारकली सूट खरीदें। लंबाई घुटनों के नीचे तक चुनें। फैब्रिक की बात करें तो सिल्क या जॉर्जेट बेस्ट ऑप्शन रहेगा।
स्लीम फिगर की लड़कियों को हैवी वर्क, बनारसी या कांजीवरम साड़ी शानदार लुक क्रिएट करती हैं।साड़ी को सही ड्रेप आपके फिगर को कर्वी दिखा सकता है। पल्लू को हमेशा ढीला रखें। पफ स्लीव्स या हाई नेक ब्लाउज ट्राय करें।
ए-लाइन कुर्ती आपकी कमर को स्लिम और कूल लुक देती है। आप ब्राइट कलर्स और छोटे प्रिंट्स वाला ए लाइन कुर्ती या सलवार सूट ट्राई करें। फैब्रिक कॉटन या लिनेन रखें। ये काफी क्लासिक लुक क्रिएट करता है।
पेप्लम टॉप और घेरेदार स्कर्ट भी स्लिम गर्ल पर शानदार लुक क्रिएट करती है। यह आपकी कमर को परफेक्ट शेप देती है। आप हैवी वर्क वाली स्कर्ट और एम्ब्रॉयडरी टॉप का चुनाव करें।
इन दिनों शरारा सूट काफी ट्रेंड में हैं। यह स्पेशली स्लिम फिगर पर ही खूबसूरत लगता है। आप चाहें तो हैवी वर्क की शरारा सूट या फिर हल्के वर्क वाले सूट चुन सकती हैं। झुमके और चूड़ियों के साथ लुक को कम्प्लीट करें। वेडिंग सीजन में तो आप इसे जरूर रिक्रिएट करें।
स्लिम फिगर गर्ल के लिए स्टाइलिंग टिप्स
आप अगर एथनिक आउटफिट खरीदती हैं तो फ्रिल्स या लेयरिंग को लेकर जरूर सोचें। ये फिगर में वॉल्यूम जोड़ने का काम करती है। हल्के रंग और छोटे प्रिंट्स से बचें, गहरे और बोल्ड रंग अपनाएं। एथनिक आउटफि के सात मोजड़ी या कोल्हापुरी सैंडल पहनें। लॉन्ग नेकलेस और बड़े झुमके आप एथनिक आउटफिट के साथ जोड़कर गॉर्जियस लुक पा सकती हैं।
और पढ़ें:
40+ में दिखेंगी बाली उम्र की, रिक्रिएट करें Esha Gupta के साड़ी लुक