लाइफस्टाइल डेस्क: मशहूर बिजनेस वूमेन और फैशन आइकन नीता अंबानी अपने फैशन सेंस और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में अपनी बेटी ईशा अंबानी के ब्रांड टीरा के स्टोर ओपनिंग के दौरान नीता अंबानी ने बेहद ही अनोखा पॉपकॉर्न स्टाइल का बैग कैरी किया था। वैसे तो इस लग्जरी बैग की कीमत 24 लाख रुपए है, लेकिन अगर आप नीता अंबानी के इस बैग को घर में ही रीक्रिएट करना चाहते हैं, तो पुराने प्लास्टिक के डिब्बे से इस बैग को कैसे बना सकते हैं आइए हम आपको बताते हैं।
इंस्टाग्राम पर shwetmahadik नाम से बने पेज पर नीता अंबानी के पॉपकॉर्न की बैग को सस्ते में रीक्रिएट करने का वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में बताया गया है कि कैसे आप 24 लाख के इस बैग को क्रेयॉन के प्लास्टिक डिब्बे से आसानी से बना सकते हैं। इसके लिए आपको एक स्क्वायर शेप का प्लास्टिक का बॉक्स चाहिए। इसके हैंडल को आप काट लें, फिर इसके ऊपर मार्केट में मिलने वाली लिक्विड प्लास्टिक को चिपका दें। कुछ समय बाद यह हार्ड हो जाएगी।
इसके बाद एक ब्लैक कलर के स्प्रे पेंट से पूरे डिब्बे को काले रंग का पेंट कर लें और इसे सूखने दें। इसके बाद पॉपकॉर्न का शेप देने के लिए आप छोटे बड़े मोतियों को इस डिब्बे के ऊपर एक के ऊपर स्टीक करते जाए। बीच में गोल्डन मोती भी लगाएं। बैग को हैंग करने के लिए ऊपर एक स्लिंग बेल्ट लगाएं।
बैग को पॉपकॉर्न कंटेनर का लुक देने के लिए ब्लैक बेस पर व्हाइट कलर की स्ट्राइप्स बनाएं और बीच में लिक्विड प्लास्टिक लेकर एक ओवल शेप चिपकाएं। इसे गुलाबी रंग का पेंट करें और नीता अंबानी की बैग की तरह ही इस पर सिल्वर ग्लिटर से POP COCO लिखें और अच्छी तरह से सूखने दें।
इस तरह से आप नीता अंबानी के 24 लाख के बैग को घर पर आसानी से 100-200 रुपए में रीक्रिएट कर सकते हैं और जब आप पार्टी में इस बैग को लेकर जाएंगी, तो सब आपसे बैग डिजाइनर का नाम जरूर पूछेंगे। बता दें कि नीता अंबानी का यह बैग पर्शियन लग्जरी ब्रांड Channel के विंटर 2024-25 कलेक्शन का है जिसका नाम Minaudiere bag है।
और पढे़ं- Dramatic Eye के लिए काली-काली आंखों पर लगाएं ये रंगीन काजल-आई लाइनर