सुहाना खान जैसा Bandhani Salwar Kameez, 1K बजट में खरीदें ऐसे ऑप्शन

Bandhani Salwar Kameez Designs: सुहाना खान के बांधनी सूट की कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे! लेकिन चिंता न करें, कम बजट में भी स्टाइलिश बांधनी सूट खरीदने के टिप्स यहां दिए गए हैं। 

फैशन डेस्क : महाराष्ट्र विधासनभा चुनाव 2024 में वोट डालने के लिए बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा। इस दौरान शाहरुख खान और गौरी खान के साथ सुहाना खान भी नजर आईं। सुहाना ने पोलिंग बूथ पर वोट के दौरान बांधनी सलवार सूट सेट पहना था। जिसकी कीमत 3,770 हजार बताई जा रही है। सुहाना खान की तरह अगर आप भी ट्रेडिशनल बांधनी सूट खरीदना चाहती हैं तो कम बजट में इनको चुन सकती हैं। दरअसल Bandhani Salwar Kameez का अट्रैक्शन कभी कम नहीं रहा है। इसका पारंपरिक और क्लासिक लुक हर महिला के वॉर्डरोब में खास जगह रखता है। अगर आपका बजट ₹1,000 तक है, तो कुछ बेहतरीन और किफायती ऑप्शन को चुनकर आप ट्रेंडी और एथनिक लुक पा सकती हैं। यहां देखें Bandhani Salwar Kameez के कुछ खास ऑप्शन।

1. रेडीमेड कॉटन बंधनी सलवार कमीज

हल्की बंधनी प्रिंट के साथ साधारण लेकिन स्टाइलिश लुक चाहिए तो आप डेली वियर के लिए रेडीमेड कॉटन बंधनी सलवार कमीज चुन सकती हैं। ये आपको परफेक्ट लुक देंगे और गर्मियों में बहुत कंफर्टेबल लगेंगे। 

Latest Videos

लहंगा ऐसे करें पेयर कि स्लिम लगे कमर, जानें 7 Styling Hacks & Tips

2. अनस्टीच्ड बंधनी सलवार सूट सेट

सस्ते बजट में आप सूट की तलाश में हैं तो पॉलिएस्टर-कॉटन मिक्स फैब्रिक चुनें। इसमें आपको पारंपरिक बंधनी प्रिंट के साथ गोटा पट्टी की हल्की सजावट मिल जाएगी। सस्ते बजट में आने वाले अनस्टीच्ड सेट आपको अपने हिसाब से फिटिंग और स्टाइल बनाने का मौका देता है।

3. सिल्क बंधनी सलवार कमीज

आप चाहें तो पुरानी बंधनी प्रिंट सिल्क साड़ी से कुर्ता बनवाकर प्लेन सलवार और दुपट्टा वियर करें। इस फैब्रिक के सूट फेस्टिव मौकों पर पहनने के लिए परफेक्ट हैं। इसे मेटल चूड़ियों और मैचिंग पोटली बैग के साथ कैरी करें।

4. बंधनी प्रिंट के साथ पंजाबी स्टाइल सूट

सस्ते बजट में आप जॉर्जेट फैब्रिक में बंधनी प्रिंट कुर्ती और प्लेन पटियाला सलवार पहन सकती हैं। हल्की कढ़ाई और वाइब्रेंट कलर्स इसे पार्टी वियर बना देंगे। इसे झुमकों और पंजाबी जूतियों के साथ पहनें।

5. डिजाइनर बंधनी कुर्ता विद प्लेन सलवार

रेयॉन फैब्रिक में आप बंधनी प्रिंट कुर्ता और प्लेन सलवार का कॉम्बो चुन सकती हैं। इसे ऑफिस या छोटे पारिवारिक फेस्टिवल में पहना जा सकता है। आप इसे ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के साथ पेयर करें।

Kundali Bhagya की प्रीता की 8 साड़ियां, Housewife को देंगी हीरोइन लुक

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब