
फैशन डेस्क : क्या आपकी बॉडी का शेप लगातार बदलता रहता है और इसी वजह से कपड़ों की फिटिंग गड़बड़ाती रहती है। अगर 6 महीने और सालभर में आपका ब्लाउज छोटा और टाइट हो गया है तो हम आपके लिए सॉल्युशन लेकर आए हैं। अब आप अपने पुराने ब्लाउज को सही फिटिंग में लाकर उसे दोबारा पहनने लायक बना सकते हैं। अगर आपका 1 साल पुराना ब्लाउज छोटा हो गया है, तो आप इन 7 आसान और क्रिएटिव हैक्स का इस्तेमाल करके उसे फिर से पहन सकते हैं।
1. साइड में एक्सटेंशन लगाएं
आप अपने ब्लाउज के साइड सिलाई को खोलें और उसमें मैचिंग फैब्रिक या कॉन्ट्रास्ट फैब्रिक का एक्सटेंशन लगाएं। यह तरीका बहुत आसान है और इससे ब्लाउज को ज्यादा कंफर्टेबलर बना देगा। अगर ब्लाउज का डिजाइन सिंपल है, तो एक्सटेंशन में बॉर्डर या लेस लगाएं ताकि वह स्टाइलिश लगे।
सुहाना खान जैसा Bandhani Salwar Kameez, 1K बजट में खरीदें ऐसे ऑप्शन
2. बैक डिजाइन को बदलें
ब्लाउज की पिछली तरफ डीप कट या डोरी (नाड़ा) डिजाइन बनाएं। इससे ब्लाउज का साइज बढ़ जाएगा और एक नया लुक भी मिलेगा। बैकलेस या डीप यू-शेप ब्लाउज डिजाइन ट्रेंडी और फैशनेबल दिखता है। चाहें तो डोरी में बीड्स या कढ़ाई का काम जोड़ें ताकि यह और अट्रैक्टिव लगे।
3. स्लीव्स में जोड़ लगाएं
अगर स्लीव्स टाइट हैं, तो उनमें एक्स्ट्रा फैब्रिक लगाकर उन्हें चौड़ा करें। यह हैक ब्लाउज को कंफर्टेबल बनाता है और स्टाइल में कोई कमी नहीं आती। स्लीव्स पर नेट या कॉन्ट्रास्ट फैब्रिक का उपयोग करें ताकि नया और यूनिक लुक मिले।
4. हुक पोजीशन एडजस्ट करें
फ्रंट या बैक हुक्स की पोजीशन बदलकर ब्लाउज को थोड़ा ढीला किया जा सकता है। यह हैक सिंपल और जल्दी हो जाने वाला है। आप हुक्स के साथ छुपाने के लिए पिन लगाएं ताकि ब्लाउज साफ-सुथरा दिखे।
5. फैंसी बॉर्डर या पैच लगाएं
ब्लाउज के किनारों में मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट फैब्रिक का पैच या गोटा पट्टी लगाएं। यह ब्लाउज को नया और डिजाइनर लुक देता है, साथ ही साइज भी बढ़ाता है।पैच को आस्तीन, गर्दन या बैक पर भी इस्तेमाल करें।
6. नेट का उपयोग करें
स्लीव्स, बैक या साइड्स में नेट लगाकर ब्लाउज का साइज बढ़ाएं। यह एक किफायती और ट्रेंडी उपाय है जो हर फैब्रिक के साथ अच्छा लगता है। नेट को बॉर्डर या कढ़ाई के साथ पेयर करें।
7. ब्लाउज को क्रॉप टॉप बनाएं
अगर ब्लाउज फिटिंग में ठीक नहीं हो रहा है, तो उसे क्रॉप टॉप की तरह पहनें। इसे स्कर्ट, लहंगा या पलाजो के साथ स्टाइल करें। यह हैक आपको फ्यूजन वियर लुक देता है। क्रॉप टॉप ब्लाउज के साथ ओवरसाइज दुपट्टा कैरी करें ताकि एथनिक और मॉडर्न लुक मिले। इन हैक्स का उपयोग करके आप अपने टाइट ब्लाउज को नया लुक और सही फिटिंग दे सकती हैं। यह तरीके आपके बजट में भी होंगे और स्टाइलिश लुक भी देंगे।
लहंगा ऐसे करें पेयर कि स्लिम लगे कमर, जानें 7 Styling Hacks & Tips