क्या आप भी खड़े होकर करते हैं पेशाब? तो हो जाएं सावधान, इससे हो सकता है कैंसर

अक्सर मर्द खड़े होकर पेशाब करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि खड़े होकर पेशाब करने से कई नुकसान हो सकते हैं। इससे ब्लैडर पूरी तरह से खाली नहीं होता है और कैंसर का खतरा भी बढ़ सकता है।

Deepali Virk | Published : Jul 11, 2024 7:05 AM IST / Updated: Jul 11 2024, 02:35 PM IST

हेल्थ डेस्क: शरीर से एक्स्ट्रा फ्लूड और टॉक्सिन को निकालने के लिए पेशाब की जाती है, जो एक नेचुरल प्रोसेस है। लेकिन इसे करने के लिए कुछ लोग बैठकर यूरिन करते हैं, तो कुछ खड़े होकर। लेकिन क्या आप जानते हैं कि खड़े होकर पेशाब करने से आपकी सेहत पर कई बुरे प्रभाव पड़ सकते हैं। जी हां, इससे ठीक तरह से यूरिन नहीं हो पाती है, जिससे कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है। आइए हम आपको बताते हैं कि खड़े होकर पेशाब करने के नुकसान क्या है?

खड़े होकर पेशाब करने के नुकसान

Latest Videos

यूट्यूब पर आचार्य मनीष जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने बताया है कि खड़े होकर पेशाब करने से क्या होता है? उन्होंने कहा कि खड़े हुए पेशाब करने से ब्लैडर पूरी तरह से खाली नहीं होता है और दो-चार बूंद शरीर में यूरिन की रह जाती है और यही फीमेल में यूटीआई कारण बनती है और पुरुषों में प्रोस्टेट की प्रॉब्लम 40 के बाद बढ़ सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि हर तीसरे पुरुष को खड़े होकर पेशाब करने से प्रोस्टेट की प्रॉब्लम हो जाती है और आगे जाकर यह प्रोस्टेट कैंसर का कारण भी बन सकता है।

किस तरह करें पेशाब

अब बात आती है कि आपको किस तरह से पेशाब करनी चाहिए? तो आचार्य मनीष जी ने बताया कि आपको बैठकर पेशाब करनी चाहिए। आप इंडियन टॉयलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं या नाली के किनारे ऐसे ही बैठकर पेशाब करें और पानी डालकर इसे बहा दें, क्योंकि इस तरह से पेशाब करने से ब्लैडर पूरी तरह से खाली हो जाता है और प्रोस्टेट और UTI की समस्या से बचा जा सकता है। सोशल मीडिया पर आचार्य मनीष जी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लगभग 5000 लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

और पढ़ें-दुनिया के सबसे मोटे आदमी का वेट कभी था 444 किलो, वजन कम हुआ लेकिन फिर कभी नहीं चल पाया, जाने क्यों

Share this article
click me!

Latest Videos

'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Amit Shah LIVE: प्रधानमंत्री गरीब परिवार में पैदा हुए लेकिन 15 देशों ने उन्हें सम्मान दिया
2nd AC में आधी रात महिला वकील ने काटा बवाल, वीडियो बनाते रहे TTE साब
'वन नेशन वन इलेक्शन' पर मोदी कैबिनेट का बहुत बड़ा फैसला । One Nation One Election
Z+ से विवादित बंगला तक...मुख्यमंत्री आतिशी को मिलेंगी 6 सुविधाएं । Atishi Delhi CM News