जुल्फों की भरी महफिल में होगी तारीफ, चुनें जाह्नवी कपूर से 4 हेयरस्टाइल

Published : Feb 10, 2025, 07:10 PM IST
 janhvi kapoor latest hairstyle

सार

जाह्नवी कपूर के फैंसी हेयरस्टाइल से पाएं परफेक्ट लुक! हाफ पार्टेड, ओपन कर्ल हेयर और परांदे के साथ ब्रेड बनाकर बनें स्टाइलिश। जानें लेटेस्ट हेयरस्टाइल टिप्स।

Janhvi Kapoor latest hairstyle: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के फैंसी ड्रेस के साथ एक से बढ़कर एक हेयरस्टाइल अपनाती हैं। अगर आपको सिंपल हेयरस्टाइल के बजाय फैंसी लुक अपनाना चाहिए। जानिए कैसे जाह्नवी के फैंसी लुक को अपनाया जा सकता है। 

हाफ पार्टेड हेयरस्टाइल

वेस्टर्न ड्रेस हो या फिर ट्रेडीशनल लहंगा-चोली, आप जाह्नवी कपूर की तरह हाफ पार्टेड बालों को बांध सकती हैं। स्ट्रेट से लेकर कर्ली हेयर तक में ऐसा लुक अपनाया जा सकता है। बालों को स्टाइल करने से पहले आप उन्हें धो लें और फिर कंडीशनर लगाएं। ऐसा करने से बालों को स्टाइल करना आसान हो जाता है। 

बालों में लगाएं जाह्नवी सा कलरफुल गजरा

आप लहंगा लुक के साथ अपलिफ्ट बन बनाएं और फिर उसके साथ एक कलर के बजाय मल्टीकलर का गजरा कैरी करें। इससे आपका सिंपल ड्रेस लुक भी खास बन जाएगा।

ओपन कर्ल हेयर 

आप बालों को ओपन और कर्ल भी रख सकते हैं। फैंसी ड्रेस के साथ बालों को कर्ल करें और चाहे तो मैटल क्लिप से स्टाइल करें। थिक हेयर के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। 

हुस्न देख BF होगा बावला ! पहनें Apoorva Mukhija से Blouse Design

बनाएं परांदे के साथ ब्रेड

अगर आप सूट के साथ पंजाबी लुक चाहती हैं तो फैंसी परांदा संग ब्रेड जरूर लगाएं। इससे आप सोढ़ी कुड़ी लगेंगी। लंबे बालों में परांदा खूबसूरत लगता है। 

और पढ़ें: पिया कहेंगे हुस्न तेरा तौबा-तौबा! चुनें 6 स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

PREV

Recommended Stories

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी