एलिगेंट लुक और कलर की होगी तारीफ, करवा चौथ में पहनें Adaa Khann से पर्पल एथनिक वियर

Published : Oct 02, 2025, 12:52 PM IST
पर्पल एथनिक वियर

सार

Purpul Ethnic Wear: फेस्टिवल सीजन में नेट एंब्रॉयडरी टॉप और प्लीटेड स्कर्ट, पर्पल लहंगा और अनारकली सूट के स्टाइलिंग आइडियाज अपनाएं।अदा खान के पर्पल एथनिक वियर आउटफिट्स को कैरी करके करवा चौथ से दिवाली तक खूबसूरत और ट्रेंडी लुक पाएं।"

Adaa Khann purpul Ethnic wear: फेस्टिवल सीजन में खास रंग के एथनिक वियर खूब अच्छे लगते हैं। अगर अब तक करवा चौथ या फिर दिवाली के लिए एथनिक वेयर नहीं खरीदा है, तो अदा खान से पर्पल आउटफिट खरीद सकती हैं। पर्पल कलर के सूट से लगाकर लहंगा और साड़ी में आपका रंग जम जाएगा। जानते हैं कि कैसे अदा खान के पर्पल आउटफिट लुक को रीक्रिएट किया जा सकता है।

इंडो वेस्टर्न स्टाइल पर्पल स्कर्ट लुक

आप नेट से सजी एंब्रॉयडरी टॉप और प्लीटेड स्कर्ट लुक को फेस्टिवल में रीक्रिएट कर सज सकती हैं। आपको ठीक इसी डिजाइन में लहंगा और दुपट्टा भी मिल जाएगा। तो पर्पल कलर के इस इंडोवेस्टर्न लुक में खुद को तैयार कर सज जाएं। 

सीक्वेन पर्पल लहंगा सेट

अदा खान ने सीक्वेन वर्क से सजा पर्पल लहंगा पहना है। लहंगे की खासियत उस पर किया गया एंब्रॉयडरी वर्क है। दुपट्टे के साथ ही लहंगे के बॉर्डर में भी हैवी सीक्वेन वर्क किया है। आप करवा चौथ से लेकर दिवाली तक में अदा खान के पर्पल आउटफिट को कैरी कर खूबसूरत दिख सकती हैं। 

और पढ़ें: करवाचौथ पर लगें महारानी सी शाही, ये 6 जोधा पायल डिजाइंस लगेंगी एंटिक

पर्पल अंगरखा अनारकली सूट डिजाइन

अदा खान ने पर्पल कलर का बेहद खूबसूरत अनारकली सूट पहना है। सूट की खासियत इस पर किया गया मिरर वर्क है। फुल स्लीव सूट के नेकलाइन में मिरर वर्क इसे खास बना रहा है। ऐसे सूट के साथ आप पर नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स पहनकर फेस्टिवल में सजें। यह आपको बेहद खूबसूरत दिखाएगा।

और पढ़ें: फेस्टिवल में बनवाएं सिल्क के 6 फैंसी ब्लाउज डिजाइन, हर मौके में निखरेगा रूप

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dori Blouse : पलट-पलट देखेंगी सहेलियां, कॉपी करें 6 ब्लाउज बैक डोरी डिजाइन
शादी में दिखेंगी गेंदा फूल, पहनें अनन्या पांडे सी ऑरेंज बनारसी साड़ी