
Saree Designs For karva Chauth: सुहाग की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है। इस बार 10 अक्टूबर को महिलाएं इस व्रत को रखेंगी। यह पर्व इसलिए भी खास है, क्योंकि इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करके चांद को देखती हैं और फिर पति का चेहरा। वो इस दिन के लिए नई साड़ी से लेकर गहने तक की खरीदारी करना पसंद करती हैं। अगर आप भी इस बार लाल-पीली साड़ी की जगह कुछ अलग रंग ट्राई करना चाहती हैं, तो आलिया भट्ट (Alia bhatt) के लेटेस्ट डिजाइनर साड़ी को देख सकती हैं। नवरात्रि में उन्होंने बहुत ही खूबसूरत लुक साड़ी संग क्रिएट किया था। आप उसे करवा चौथ पर रिक्रिएट कर सकती हैं।
नवरात्रि में माता के दर्शन करने पहुंची आलिया भट्ट ने मस्टर्ड येलो गोटा-पत्ती वर्क साड़ी पहन रखी थी। साड़ी की बनावट हल्की और फ्लोई है, जो इसे डायनामिक और आरामदायक बनाती है। इसके किनारों पर सिल्वर जरी और बारीक एम्ब्रॉइडरी इसे खास और त्योहारी लुक देती है। करवा चौथ के लिए आप भी इस तरह की साड़ी की तलाश कर सकती हैं।
साड़ी के साथ आलिया ने फुल-स्लीव, डीप नेकलाइन ब्लाउज़ चुना था। यह ब्लाउज साड़ी की पारंपरिकता को मॉडर्न टच देता है और पूरे लुक को इलेक्टिक बनाता है।
आलिया का मेकअप नेचुरल ग्लो थीम पर था। हल्की ब्रोंज़ टोन आईशैडो, स्वैटी ब्लश और न्यूड लिप शेड उनके चेहरे को और निखार दे रहा था । हेयरस्टाइल में उन्होंने सॉफ्ट वेवी लूज हेयरस्टाइल अपनाई थी, जो पूरे लुक को शाही और ग्रेसफुल बनाता दिखा।
और पढ़ें: माथे में सज जाएंगे कई रंग, करवा चौथ के लिए खरीदें 3 कलरफुल मांगटीका डिजाइन
आलिया ने मिनिमलिस्टिक एक्सेसरीज का चुनाव साड़ी के साथ किया था। हल्की झुमके और पतली चूड़ियों ने उनके लुक को ओवरपावर किए बिना कम्प्लीट किया। करवा चौथ के अवसर पर कम एक्सेसरीज में भी स्टाइलिश लुक हासिल किया जा सकता है।
रिवाइज्ड ट्रेडिशनल लुक: लाल-पीला छोड़, नए रंग और डिजाइन को अपनाना
आरामदायक और फ्लोई साड़ी: पूजा और फोटोग्राफी के लिए परफेक्ट
मॉडर्न ब्लाउज और मेकअप: पारंपरिक और मॉडर्न का खूबसूरत मेल है।
लाइट एक्सेसरीज: ज्यादा भारीपन के बिना ग्लैमरस लुक
इसे भी पढ़ें: Khadi Real vs Fake: खादी असली या नकली? घर बैठे पहचानने के 5 आसान तरीके