राजकुमारी से नहीं लगेंगी कम, पहनें Aditi Rao Hydari से रॉयल Blouse Designs

Aditi Rao Hydari Latest Blouse Design: हाल ही में शादी के बंधन में बंधी अदिति राव हैदरी अपने एथनिक फैशन के लिए जानी जाती हैं। इस लेख में, हम उनके कुछ बेहतरीन ब्लाउज डिज़ाइनों पर एक नज़र डालते हैं, जिनसे आप अपने अगले आउटफिट के लिए प्रेरणा ले सकते हैं।

फैशन डेस्क : भारत की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड स्टार में से एक अदिति राव हैदरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।हिंदी के साथ-साथ वो लंबे टामम से तमिल, तेलुगु और मलयालम में कई फिल्मों और सीरीज में काम कर चुकी हैं। अब अदिति राव हैदरी के फैंस के लिए खुशखबरी है कि उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ ने शादी कर ली है। तेलंगाना के वानापर्थी में मौजूद 400 साल पुराने श्रीरंगपुर मंदिर में कपल ने शादी रचाई, इस दौरान हसीना का रॉयल अंदाज देखने को मिला। अदिति ने अपनी शादी के लिए मोनोक्रॉम लुक लिया। इसके लिए उन्होंने गोल्डन टिश्यु लहंगा, गोल्डन चोली और दुपट्टा लिया।अदिति राव हैदरी को एथनिक परिधानों के लिए एक फैशन आइकन के रूप में भी जाना जाता है। इसीलिए आप हम आपको यहां उनके द्वारा पहने गए कुछ सबसे बेस्ट ब्लाउज डिजाइन दिखा रहे हैं जिनसे आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं।

स्कैलप नेक ब्लाउज डिजाइन 

Latest Videos

अदिति राव हैदरी इस हल्के पेस्टल येलो रंग की प्रियल साड़ी में शानदार लग रही हैं। इसमें ज्यामितीय पैटर्न और सेक्विन है। हालांकि कढ़ाई और मिरर वर्क के साथ स्कैलप डीप-यू नेक ब्लाउज सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। हाफ स्लीव ब्लाउज में डीप बैक नेक है, जिसमें एक स्ट्रिंग है जो इसके फिट को बढ़ाती है।

फुल-स्लीव्स स्लीक ब्लाउज डिजाइन 

अगर आप सिल्क की साड़ी पहनने की सोच रही हैं, तो रॉ मैंगो की अदिति राव हैदरी की इस ऑरेंज ऑर्गेना सिल्क साड़ी से इंस्पिरेशन लें। उन्होंने फुल स्लीव्स और ब्लाउज के बॉर्डर पर जटिल थ्रेडवर्क के साथ मैचिंग ऑरेंज सिल्क ब्लाउज पहना है। जो कि कमाल का स्टाइलिश ऑप्शन लग रहा है। 

चमचमाते 7 गोल्डन ब्लाउज डिजाइन, साड़ी-लहंगा संग पहनकर लगेंगी सोनपरी

पफ्ड स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन 

अदिति राव हैदरी ने अपनी वेब सीरीज ‘जुबली’ के प्रमोशन के दौरान यह खूबसूरत सफेद फ्लोरल ऑर्गेंजा साड़ी में नजर थी। उन्होंने सफेद बंद गले वाला ब्लाउज पहना था जिसमें फुल पफ्ड स्लीव्स थीं जो जालीदार दिख रही थीं। यह रेट्रो लुक क्लास और कंफर्ट को अपने सबसे अच्छे रूप में दर्शाता है।

स्लीवलेस यू-नेक ब्लाउज डिजाइन 

अगर आप अपनी सफेद साड़ियों और लहंगे के साथ कुछ चटकदार लुक की तलाश में हैं, तो अदिति राव हैदरी से इंस्पायर इस मल्टी-कलर्ड स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन को चुनें। डीप यू-नेक हमेशा ट्रेडिशनल फैशन में मॉडर्न टच जोड़ता है और चमकदार सुनहरे पैटर्न ग्लैमरल स्टाइल देते हैं।

 

गजल जैकेट ब्लाउज डिजाइन 

अदिति राव हैदरी ने इंडिया कॉउचर वीक में रितु कुमार कॉउचर 23 के लिए रैंप वॉक किया, जिसमें उन्होंने यह चमकदार इंडो-वेस्टर्न एथनिक आउटफिट पहना था। उन्होंने ब्लाउज के रूप में गोल्डन कढ़ाई वाली गजल जैकेट पहनी थी और साथ में सफेद और गोल्डन रंग का लहंगा स्कर्ट पहना था। आउटफिट में धागे का काम कश्मीरी ट्रेडिशनल फैशन से इंस्पायर है।

अदिति राव हैदरी के ये ब्लाउज डिजाइन किसी भी महिला के वार्डरोब को एकदम रॉयल बना सकते हैं। आपकी अगर नई-नई शादी हुई है तो आपको ये नए पैटर्न जरूर ट्राई करने चाहिए।

सलवार सूट की फिटिंग आएगी चकाचक, माप लेने की 7 Tricks and Tips

Share this article
click me!

Latest Videos

एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान