7 PHOTOS: ईशा अंबानी के बाद नताशा पूनावाला ने कैरी किया डॉल बैग, कीमत इतनी की खरीद लेंगे घर

लाइफस्टाइल डेस्क.मशहूर बिजनेसमैन अदार पूनावाला की पत्नी नताशा पूनावाल एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। डॉल बैग के साथ जैसे ही उन्होंने फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डाली मानों कोहराम मच गया। बैग की कीमत जानकर लोगों के होश उड़ जा रहे हैं।

Nitu Kumari | Published : May 15, 2023 9:44 AM IST / Updated: May 15 2023, 06:48 PM IST
17

फैशन की दुनिया भी अजीबो गरीब है। यहां छोटी ड्रेस ड्रेस छोटे बैग की कीमत लाखों-करोड़ों में होती है। बॉलीवुड से लेकर बिजनेसमैन की दुनिया में राज करने वाली महिलाओं के वार्ड रोब में ये शोभा पाते हैं। ईशा अंबानी की डॉल बैग को कौन भूल सकता है। मेट गाला में जब वो डॉल क्लच को कैरी करके पहुंची तो सबकी नजर उसपर जाकर टिक गई। ऐसा हो भी क्यों ना कीमत जो उसकी लाखों में थी।

27

ईशा अंबानी के बैग को अब नताशा पूनावाला (natasha poonawalla) ने कॉपी किया है। जी हां एसआईआई के सीईओ अदार पूनावाला की पत्नी हैं। जो फैशनिस्टा और सोशलाइट भी हैं। उन्होंने डॉल क्लच ( Doll Clutch Bag) को कैरी करके ग्लैमरस फोटोशूट कराया है। जिसकी तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर डाली है।

37

नताशा पूनावाला ने ब्लैक और गोल्डन बॉडीकॉन ड्रेस में काफी सेक्सी और ग्लैमरस तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की। वो अलग-अलग पोज देकर फोटो क्लिक कराईं।

47

उन्होंने कीमती बैग भी कैरी किया था। डॉल क्लच की कीमत 24,97,951 है।यानी एक दिल्ली-नोएडा जैसे जगह पर वन या टू बीएचके फ्लैट तो जरूर इतने में खरीद सकते हैं।

57

यह डॉल बैग 2012 पेरिस-बॉम्बे कलेक्शन से जुड़ा है। यह भारतीय मूल्यों को दिखाता है। इस बैग को खूबसूरत दुल्हन का शेप दिया गया है। उसके माथे पर बिंदी लगाई गई है।सफेद फूलों का मांगटीका लगाया गया है। यह बैग चेनल ब्रांड का है।

67

नताशा पूनावाला के लुक की बात करें तो उन्होंने ऑफशोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस के साथ अपने बालों को मैसी लुक दिया है। हैवी मेकअप किया है। दोनों हाथों में ब्रेसलेट को पेयर किया है। वो काफी हसीन लग रही हैं।

77

मेट गाला 2023 में नताशा ने मिरर से बने अजीबो गरीब आउटफिट में रेड कारपेट पर भारतीय फैशन का प्रतिनिधित्व किया था। इस अनोखे ड्रेस के कारण नताशा को मेट गाला नाइट की बेस्ट ड्रेस्ड सेलेब्रिटीज की लिस्ट में भी शामिल किया गया।

और पढ़ें:

सिंधी शादियों में लिए जाते हैं चार फेरे, जानें क्या होता है इनका मतलब

मेनोपॉज के दौरान महिलाओं के ब्रेस्ट में होते हैं ये 6 बदलाव

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos