आंवला
आवंला तो कमाल का फल है। इसमें विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है। कब्ज से यह दूर रखता है। मूत्राशय या आंतों को इंफेक्शन से दूर रखता है। इतना नहीं यह बच्चों के अचानक पेशाब करने वाली दिक्कत से भी दूर रखता है। गुनगुने पानी में आंवला का पाउडर और थोड़ी कालीमिर्च और नमक डालकर बच्चे को हर रोज पिलाएं।