
गुजरात की शान अजरक प्रिंट, वैसे तो गुजरात में ज्यादा पहना जाता है, लेकिन इसके डिजाइन और प्रिंट के कारण अब हर जगह इससे कपड़े पहने जाते हैं। अजरक प्रिंट में साड़ी, सूट, स्कर्ट, लहंगा या फिर ब्लाउज कुछ भी हो ये बहुत शानदार लगता है। आज हम इस शानदार प्रिंट के कुछ डिजाइनर और सिंपल ब्लाउज लेकर आए हैं। ब्लाउज की ये डिजाइन एक से बढ़ कर एक है और बेहद सिंपल एवं साड़ी को एलिगेंट लुक देगी। अगर आप ऑफिस जाती हैं और हर साड़ी के लिए मैचिंग ब्लाउज सिलवाना संभव नहीं है, तो ये डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है। अजरक ब्लाउज के ये डिजाइन कॉटन, रेयोन और खादी समेत दूसरे फॉर्मल और ऑफिस वियर साड़ी के लिए परफेक्ट है।
स्टैंड कॉलर के साथ अजरक ब्लाउज की ये डिजाइन फॉर्मल लुक में तैयार की गई है। साड़ी को फॉर्मल लुक देना है तो आप इस तरह के स्टैंड कॉलर ब्लाउज साड़ी के साथ मैच कर सकती हैं। आप चाहें तो सील्व का साइज अपने पसंद के अनुसार छोटा या बड़ा करवा सकती हैं।
अजरक प्रिंट में इस तरह के पफ स्लीव साड़ी की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं। अजरक प्रिंट में ये ब्लाउज साड़ी को स्टाइलिश और क्लासी के साथ-साथ ट्रेडिशनल लुक देता है। पफ स्लीव में ऐसे ब्लाउज कॉटन, रेयोन और खादी के अलावा सिंथेटिक साड़ी के लिए पेयर कर सकते हैं।
कट स्लीव में वी नेकलाइन ब्लाउज की ये डिजाइन साड़ी को डिसेंट और स्टाइलिश लुक देता है। मानसून के चिपचिपे महीने में इस तरह के कंफर्टेबल ब्लाउज न सिर्फ साड़ी की सुंदरता बढ़ाते हैं, बल्कि आराम भी देते हैं।
मोडाल सिल्क में प्लंजिंग नेकलाइन वाली ब्लाउज की ये डिजाइन भी बहुत सुंदर है। इस तरह के डिजाइन आपके हैवी साड़ी के साथ खूब जचेंगे। ऑफिस इवेंट के लिए आप इस तरह के ब्लाउज ले सकती हैं, साथ ही मोडाल सिल्क फैब्रिक पहनने में बेहद आरामदायक होता है।