Akshaya tritiya shopping tips: अक्षय तृतीया पर खरीदना है मंगलसूत्र तो देखें 8 लेटेस्ट एंड ट्रेंडी डिजाइन
लाइफस्टाइल डेस्क : अक्षय तृतीया का त्योहार 22 अप्रैल को मनाया जा रहा है। इस दिन सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है। ऐसे में महिलाएं अगर मंगलसूत्र खरीदने का प्लान अक्षय तृतीया पर बना रही हैं, तो हम आपको दिखाते हैं लेटेस्ट और ट्रेंडी मंगलसूत्र डिजाइन
Deepali Virk | Published : Apr 18, 2023 8:17 AM IST / Updated: Apr 21 2023, 05:15 PM IST
हैवी जड़ाऊ मंगलसूत्र
अक्षय तृतीया के मौके पर अगर आप हैवी वर्क किया और जड़ाऊ मंगलसूत्र खरीदना चाहते हैं तो इस तरह की डिजाइन आपको बहुत ट्रेडिशनल लुक देगा।
सिंपल एलिगेंट मंगलसूत्र डिजाइन
इस तरह की काली मोतियों वाली सिंगल चेन और एक छोटा सा डायमंड या अमेरिकन डायमंड लगा हुआ मंगलसूत्र भी इन दिनों काफी चलन में है। जो लोग हैवी मंगलसूत्र नहीं पहना चाहते उनके लिए यह परफेक्ट है।
हार्ट शेप मंगलसूत्र डिजाइन
अगर आप हार्ट शेप मंगलसूत्र लेना चाहते हैं, तो इस तरह की डिजाइन भी बनवा सकते हैं जिसमें एक तस्वीर में सिंगल हार्ट और तीर कमान बना हुआ है। तो वहीं, दूसरी तस्वीर में छोटे-छोटे 4 डायमंड के हार्ट्स बने हुए हैं।
ट्रेडिशनल महाराष्ट्रीयन मंगलसूत्र
महाराष्ट्रीयन लोगों में मंगलसूत्र पहना बहुत जरुरी होता है। वे सोने की दो कटोरी वाले मंगलसूत्र ही पहनते हैं। ऐसे मगर आप इसमें कुछ अलग डिजाइन चाहते हैं तो इस तरह का मंगलसूत्र बनवा सकते हैं।
एंटीक मंगलसूत्र डिजाइन
इन दिनों एंटीक ज्वेलरी का चलन बहुत ज्यादा है। ऐसे में मंगलसूत्र में भी आप इस तरीके की एंटीक डिजाइनर बनवा सकते हैं, जो आपको बहुत ही रॉयल और क्लासी लुक देगा।
राउंड मंगलसूत्र डिजाइन
इस तरीके का गोल मंगलसूत्र डिजाइन भी इस समय काफी चलन में है। यह लाइटवेट होता है, क्योंकि इसमें सोने की एक पतली प्लेट का इस्तेमाल होता है, लेकिन दिखने में ये काफी हैवी लगता है और साड़ी या ट्रेडिशनल ड्रेस पर बहुत अच्छा लगता है।
चेन डिजाइन मंगलसूत्र
अगर आप वर्किंग है और हैवी मंगलसूत्र की जगह लाइटवेट मंगलसूत्र पहनना चाहते हैं, जो चेन की तरह दिखे, तो इस तरीके का काले मोती और चेन वाले मंगलसूत्र आप बनवा सकते हैं।
खूबसूरत डायमंड मंगलसूत्र डिजाइन
डायमंड के मंगलसूत्र भी काफी पसंद किए जाते हैं और यंग गर्ल्स पर बहुत अच्छे लगते हैं। ऐसे में अगर आप अक्षय तृतीया पर डायमंड का मंगलसूत्र लेना चाहते हैं, तो इस तरीके के डिजाइन ट्राई कर सकते हैं।