बढ़ जाएगा सुहागन का मान, सावन में खाली पैर नहीं, लगाएं आलता के खूबसूरत डिजाइन

Published : Jul 11, 2025, 08:23 PM IST
Beautiful Alta patterns for Hariyali Teej traditional look

सार

सावन, तीज और रक्षाबंधन पर पायल, बिछिया संग आलता लगाने का रिवाज है। सिंपल से लेकर डिजाइनर तक, कई आलता डिज़ाइन यहां देखें जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।

आलता सुहाग की अहम निशानी है, जिसे हर महिला अपने पांव पर सजाती है। आलता के रंग का ला होता है, जिसे बहुत सुख-सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। सुहाग ही नहीं कुंवारी लड़किया भी आलता से अपना पांव रंगती है। सावन शुरू हो गया है और इसी के साथ पांव में पायल, बिछिया और आलता लगाने का खास नियम है। आजकल एस्थेटिक फोटो शूट में महिलाएं काजल, बिंदी और आलता लगाना काफी पसंद कर रही हैं। ऐसे में आपके सावन, हरियाली तीज और रक्षा बंधन के त्यौहार को खास बनाने के लिए हम यहां आलता के कुछ खूबसूरत डिजाइन लेकर आए हैं। ये डिजाइन सिर्फ डिजाइन नहीं है, ये आपके खूबसूरती की एक आइना है। आलाता का ये डिजाइन सिंपल से लेकर डिजाइनर, मॉर्डन से लेकर ट्रेडिशनल तक कई सारे डिजाइन है, जो आपको पसंद आएगा। चलिए देखते हैं आलता के सुंदर डिजाइन, जो सावन भर बढ़ाएगी आपके पांव की सुंदरता।

सावन के लिए आलता के खूबसूरत डिजाइन

कोलकाता स्टाइल आलता के डिजाइन

कोलकाता स्टाइल आलता के ये खूबसूरत डिजाइन आपको हर बंगाली महिला के पांव में दिख जाएगा। बंगाल में महिलाएं हाथों में भी आलता लगाती हैं, ऐसे में ये खूबसूरत डिजाइन आप अपने चौड़े और गोरे पांव पर लगाएं और सावन में बढ़ाएं पांव की सुंदरता।

सिंपल गोल टिक्की आलता डिजाइन

सिंपल गोल टिक्की आलता की ये डिजाइन बेहद आसान और सिंपल है, इसे आप गोल बिंदु बनाकर लगा सकती हैं। आलता के इस डिजाइन के लिऐ आप अपने पांव के आजू, बाजू, उंगली और एड़ी में आलता लगाएं, फिर इसमें बीच में गोल बिंदु बनाए और आपका आलता रेडी है।

मुगलई स्टाइल आलता डिजाइन

मुगलई स्टाइल आलता डिजाइन आजकल सोशल मीडिया में काफी ट्रेंड में है। सावन में इस तरह के डिजाइन आपके पांव की सुंदरता तो बढ़ाएगी ही साथ लोगों की निगाहें भी आपके पांव पर जाकर रूकेगी।

चौकोर पैटर्न आलता डिजाइन

चौकोर पैटर्न में आलता के ये डिजाइन लगाना काफी आसान है, आलता के डिजाइन को पूरे पांव में लगाएं और बीच में जैसा डिजाइन में दिखा है वैसा चौकर डिजाइन दें, अब आप चाहें तो गो बिंदू बना लें या फिर चौकोर ये आपके पसंद के ऊपर है।

  

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

नए साल के डेट पर बनेगी शादी की बात, चुनें पलक तिवारी सी ड्रेसज
निकला पेट नहीं छिपाने की जरूरत! शान से पहनें अंजलि आनंद सी 6 साड़ी