
घर में जब भी फर्नीचर बनता है, तो प्लाईवुड (plywood) के छोटे-बड़े टुकड़े बच ही जाते हैं। अक्सर हम इन्हें कचरे में फेंक देते हैं या किसी कबाड़ी को दे देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्हीं बेकार लकड़ी के टुकड़ों से आप इतना सुंदर होम डेकोर बना सकते हैं कि लाखों के फर्नीचर भी फीके पड़ जाएंगे? प्लाईवुड के बेकार टुकड़े सिर्फ कबाड़ नहीं होते, बल्कि ये आपके घर की खूबसूरती बढ़ाने का सबसे सस्ता और शानदार तरीका हैं। आप इनका क्रिएटिव रीयूज कर अपने घर को नया लुक दें। आइए जानते हैं कुछ आसान लेकिन शानदार प्लाईवुड क्राफ्ट रीयूज आइडियाज, जो आपके घर को देंगे नया लुक।
प्लाईवुड के चौकोर और आयताकार टुकड़ों को एक जैसा काटकर उन्हें दीवार पर आर्ट पैनल की तरह लगाएं। इन पर हल्का सा पेंट करें या वुड पॉलिश कर दें। चाहें तो कुछ टुकड़ों पर छोटे मिरर पीस भी लगा सकते हैं। ये वॉल पैनल आपके लिविंग रूम की दीवार को बहुत रॉयल और मॉडर्न लुक देंगे।
छोटे प्लाईवुड के टुकड़ों से मिनी शेल्फ (mini shelf) भी बना सकते हैं। बस दो-तीन टुकड़ों को स्क्रू की मदद से जोड़ दें और दीवार पर फिट कर दें। इन शेल्फ पर आप छोटे पौधे, परफ्यूम बॉटल, या डेकोरेटिव आइटम रख सकते हैं। इससे आपकी दीवार भी खूबसूरत लगेगी और जगह का भी सही इस्तेमाल होगा।
और पढ़ें- छोटा घर अंदर से लगेगा Big! 5 Decor Ideas से बनाएं स्पेशियस!
घर के बाहर लगने वाली नेम प्लेट (name plate) को भी आप प्लाईवुड के टुकड़ों से बना सकते हैं। कोई भी चौकोर या आयताकार टुकड़ा लें, उस पर नेम प्लेट का पेंट करें, चाहें तो वुड बर्निंग पेन से नाम उकेर दें। ऊपर से वार्निश कर दें। ये दिखने में काफी एथनिक और यूनिक लगेगा।
और पढ़ें - जंग खा रहा बक्सा बनेगा घर की शान, यहां देखें DIY होम डेकोर आइडियाज !
प्लाईवुड के टुकड़ों को जोड़कर किचन में स्पाइस रैक, प्लेट होल्डर या कटलरी ऑर्गनाइजर भी बनाया जा सकता है। ये महंगे किचन ऑर्गनाइजर से कहीं ज्यादा मजबूत और पर्सनलाइज्ड होंगे। बस इन्हें अच्छे से पॉलिश या पेंट कर दें ताकि पानी और तेल से खराब न हों।
छोटे स्क्वायर या राउंड प्लाईवुड के टुकड़ों को थोड़ा सैंडपेपर से घिसकर स्मूद करें। अब इन पर पेंट, डेकोपॉज पेपर या मिरर वर्क से डिजाइन बनाएं। ये वुडन कोस्टर (wooden coaster) चाय-कॉफी के कप रखने के लिए परफेक्ट रहेंगे। साथ ही आपके गेस्ट भी पूछेंगे कि ये कहां से खरीदा!
लकड़ी के टुकड़ों से फोटो फ्रेम (photo frame) बनाना भी बहुत आसान है। चार बराबर साइज के टुकड़े लें और उन्हें स्क्वायर या रेक्टेंगल शेप में जोड़ दें। इन पर पेंट करें या रैपिंग पेपर लगाएं और अपनी फेवरेट फोटो इसमें लगा दें। इसे दीवार या टेबल पर सजाएं।