
हरियाली तीज (Hariyali Teej) और सावन (Sawan) का महीना हर महिला के लिए खास होता है। इस पावन मौके पर हाथों में मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है। अगर आप हर बार की तरह ट्रेडिशनल बेल, गोल टिक्की या फ्लावर डिज़ाइन से हटकर कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो इस बार मोरक्कन मेहंदी (Moroccan Mehndi) लगाएं। मोरक्कन डिज़ाइंस ज्योमेट्रिक पैटर्न (geometric pattern), लाइन, डॉट्स और शेप्स से बनी होती हैं, जो आपके हाथों को मॉडर्न और रॉयल लुक देंगी। जानें 4 बेस्ट मोरक्कन मेहंदी डिज़ाइंस के बारे में।
मोरक्कन मेहंदी की पहचान है डायमंड शेप (diamond shape) जिसमें बीच-बीच में डॉट्स और लाइन पैटर्न बने होते हैं। ये डिजाइन हथेली के बीच से शुरू होकर उंगलियों तक बनाई जाती है। इसमें छोटे-छोटे डायमंड पैटर्न को आपस में कनेक्ट कर एक जाल जैसा लुक दिया जाता है। यह सिंपल भी है और रॉयल भी। हरे रंग की चूड़ियों और सिल्क साड़ी के साथ यह डिजाइन हरियाली तीज पर जबरदस्त लगेगी।
अगर आपको यूनिक और डिफरेंट लुक चाहिए तो जिग-जैग पैटर्न (zig-zag pattern) बेस्ट रहेगा। इस डिजाइन में हथेली के साइड से उंगलियों तक जिग-जैग लाइन बनाई जाती हैं, बीच-बीच में छोटे ट्रायंगल, डॉट्स और स्लांटिंग लाइन ऐड की जाती हैं। यह मोरक्कन मेहंदी डिजाइन हाथों को स्लिम और लंबे दिखाती है। सावन के मौके पर कुर्ती या इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ ये डिजाइन ट्रेंडी लगेगी।
और पढ़ें- हरियाली तीज पर लगाएं हाथों में लेटेस्ट मेहंदी डिजाइंस
यह डिजाइन हाथों को मॉडर्न लुक देने के लिए परफेक्ट है। इसमें कलाई पर ब्रेसलेट जैसा डिजाइन बनाया जाता है जिसमें चौकोर (square), त्रिभुज (triangle), डायमंड और डॉट्स का कॉम्बिनेशन होता है। इससे आपकी कलाई पर ब्रेसलेट जैसा मेहंदी डिजाइन बनता है, जो बिंदीदार मोरक्कन स्टाइल देता है। इसे पहनने पर बिना कोई ज्वेलरी पहने भी हाथ भरे-भरे दिखेंगे।
और पढ़ें- सुहागिनों की बढ़ जाएगी सुंदरता, कथा-पूजा में लगाएं ईजी मेहंदी डिजाइन
यह डिजाइन उन महिलाओं के लिए बेस्ट है जो ज्यादा हैवी मेहंदी पसंद नहीं करतीं लेकिन स्टाइलिश दिखना चाहती हैं। इसमें हथेली के आधे हिस्से पर अलग-अलग शेप – डायमंड, ट्रायंगल, क्रॉस और डॉट्स बनाए जाते हैं और बाकी आधा हाथ क्लीन रखा जाता है। इसी तरह उंगलियों पर भी हाफ डिजाइन बनती है। यह डिजाइन मॉडर्न और मिनिमलिस्ट लुक देती है। तीज या रक्षाबंधन के मौके पर यह डिजाइन बहुत ट्रेंडिंग रहेगी।