फेस में आएगा खूब ग्लो, मेकअप में 5 तरीके से करें पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल

Published : Jul 11, 2025, 05:34 PM ISTUpdated : Jul 11, 2025, 05:36 PM IST
4 tips to use petroleum jelly in makeup

सार

Use petroleum jelly in makeup: मेकअप के दौरान पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल कर ब्यूटी रूटीन को आसान बनाएं।जानिए सिंपल हैक्स।

मेकअप के दौरान पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल कैसे करें? अगर आपके मन में भी ये प्रश्न है तो आपको हम सिंपल टिप्स बताएंगे। मेकअप करते समय अगर आप पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करते हैं तो मेकअप थोड़ा आसान हो जाता है। अगर आपने अब तक मेकअप के दौरान पेट्रोलियम जेली (use petroleum jelly in makeup) यूज नहीं की है तो जानते हैं कैसे इसे यूज करके चेहरे को सुंदर दिखा सकते हैं।

1.आईशैडौ और पेट्रोलियम जेली से सजाएं होंठ

अगर आपके पास डिफरेंट कलर के लिपस्टिक शेड नहीं हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। पेट्रोलियम जेली और आईशैडो को मिलाकर डिफरेंट कलर के लिपस्टिक शेड तैयार कर सकती हैं। टिंटेड लिप आजकल खूब चलन में हैं। आप चाहे तो पिंक, लाइट ब्राउन या फिर डार्क ब्राउन आईशैडो का इस्तेमाल कर होठों के लिए डिफरेंट शेड तैयार करें।उंगली में थोड़ा- सा पेट्रोलियम जेली लें और उसके बाद आईशैडो मिलाएं। आप उंगली की मदद से होठों को चमका सकती हैं।

2.मस्कारे की तरह करें इस्तेमाल

मेकअप करने के दौरान अगर मस्कारा खत्म हो गया है तो भी पेट्रोलियम जेली बहुत काम आएगी। आप चाहे तो गीले काजल में थोड़ी सी पेट्रोलियम जेली मिलाकर मस्कारे की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी पलकें खूब चमकेंगी और मस्कारे की कमी महसूस नहीं होगी। 

3.लॉन्ग लास्टिंग मेकअप के लिए पेट्रोलियम जेली

अगर आप चाहती हैं कि मेकअप लंबे समय तक चेहरे पर टिका रहे तो फाउंडेशन और अन्य मेकअप प्रोडक्ट को लगाने से पहले चेहरे पर एक पेट्रोलियम जेली की लेयर लगा सकती हैं। ऐसा करने से आपकी स्किन स्मूथ रहेगी और चेहरे पर मेकअप भी लंबे समय तक बना रहेगा।

4. लिप बाम की तरह करें इस्तेमाल

अगर आपके पास कोई लिपस्टिक हो तो आप उसमें पेट्रोलियम जेली मिलाकर लिप बाम तैयार कर सकती हैं। यह लंबे समय तक चलेगा और आपके सूखे होठों को नमी देकर उनमें रंग भर देगा।

5. आइब्रो को बनाएं घना

अगर आपकी आइब्रो हल्की है तो आप उसे पेट्रोलियम जेली लगाकर घना बना सकती हैं। एक बात का ध्यान रखें कि पेट्रोलियम जेली का बहुत ज्यादा इस्तेमाल न करें वरना आपकी त्वचा चिपचिपी हो जाएगी। अगर आपको पेट्रोलियम जेली से एलर्जी है तो बेहतर होगा कि इसका इस्तेमाल बिल्कुल ना करें। पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें कि यह आपके मुंह या आंखों के अंदर ना जाए।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

वेलवेल से कोर्सेट तक: प्लेन लहंगे पर सूट करेंगे ये Top Blouse Designs
डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर की शालीनता के होंगे चर्चे, पहनें 6 शर्ट ब्लाउज