Straighten Hair Tips: बालों को बिना मशीन कैसे स्ट्रेट करें? रक्षाबंधन के लिए बेस्ट 6 हैक

Published : Jul 11, 2025, 05:17 PM IST
tomato hair mask

सार

Rakshabandhan Special 6 Best hack to straight hair: रक्षाबंधन पर पार्लर जाने का समय नहीं? जानिए बिना मशीन के बालों को स्ट्रेट करने के आसान घरेलू तरीके। चमकदार और सिल्की बालों से पाएं ग्लैमरस लुक।

रक्षाबंधन (Rakshabandhan) पर हर बहन चाहती है कि उसका लुक (look) बिल्कुल परफेक्ट दिखे। लेकिन पार्लर जाने का टाइम (time) ना हो या स्ट्रेटनिंग मशीन (straightening machine) ना हो, तो बालों को कैसे स्ट्रेट करें? परेशान ना हों। यहां हम आपको बिना मशीन के बालों को स्ट्रेट करने के आसान और असरदार घरेलू हैक्स (home hacks) बता रहे हैं, जिससे आपके बाल लगेंगे सिल्की-स्ट्रेट और आपका रक्षाबंधन लुक बन जाएगा बिल्कुल ग्लैमरस (glamorous)।

1. अंडा और ऑलिव ऑयल पैक 

अंडा (egg) और ऑलिव ऑयल (olive oil) बालों को नैचुरली स्ट्रेट करने का बेहतरीन तरीका है। एक अंडा फोड़कर उसमें 2 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं। इस पेस्ट को बालों में लगाकर 30-40 मिनट तक रखें। फिर हल्के शैम्पू से धो लें। इससे बालों में प्रोटीन (protein) और मॉइस्चर (moisture) भर जाएगा, जिससे वे स्ट्रेट और चमकदार दिखेंगे।

2. दूध और शहद का स्प्रे 

दूध (milk) में मौजूद प्रोटीन बालों को नैचुरली स्ट्रेट करता है। एक स्प्रे बोतल में आधा कप दूध और 1 चम्मच शहद (honey) डालें। अच्छे से मिलाकर बालों में स्प्रे करें। 30 मिनट बाद हल्का शैम्पू करें। बाल होंगे मुलायम और स्ट्रेट।

3. नारियल दूध और नींबू का पैक 

नारियल दूध (coconut milk) और नींबू (lemon) का मिश्रण भी बालों को स्ट्रेट करता है। 1 कप नारियल दूध में आधे नींबू का रस मिलाएं। फ्रिज में 1 घंटा रखें। फिर इसे बालों में लगाकर 30 मिनट रखें। शॉवर कैप पहन लें ताकि असर और बढ़े। फिर शैम्पू कर लें। बाल हो जाएंगे नैचुरली स्ट्रेट और शाइनी।

4. एलोवेरा जेल का कमाल 

एलोवेरा (aloe vera) में एंजाइम होते हैं जो बालों को स्मूद और स्ट्रेट बनाते हैं। ताजा एलोवेरा जेल निकालकर पूरे बालों में लगाएं। 30-40 मिनट बाद माइल्ड शैम्पू करें। लगातार हफ्ते में 2-3 बार करने से बाल नैचुरली स्ट्रेट दिखेंगे।

5. कॉर्न फ्लोर और दूध का मास्क 

2 चम्मच कॉर्न फ्लोर (corn flour) को आधा कप दूध में मिलाएं। गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसे बालों में अच्छी तरह लगाकर 30 मिनट रखें। फिर शैम्पू कर लें। यह बालों की फ्रिज़ (frizz) को कंट्रोल कर स्ट्रेटनेस बढ़ाता है।

6. हेयर रैपिंग ट्रिक 

रात में बाल धोने के बाद उन्हें हल्का ड्राय (dry) करें। फिर चौड़े टूथ वाली कंघी से सुलझाएं और टाइट (tight) रैप करते हुए सिर पर पिनअप कर लें। सुबह बाल खोलें तो वे बिल्कुल स्ट्रेट और सेट मिलेंगे। ये सबसे पुराना लेकिन असरदार तरीका है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

वेलवेल से कोर्सेट तक: प्लेन लहंगे पर सूट करेंगे ये Top Blouse Designs
डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर की शालीनता के होंगे चर्चे, पहनें 6 शर्ट ब्लाउज