फूलों का महक उठेगा तन-बदन! पहनें टीवी की अंगूरी भाभी से फैंसी ब्लाउज डिजाइन

Published : Jun 06, 2025, 08:11 PM IST
shubhangi Atre latest blouse design

सार

Shubhangi Atre latest blouse design:शुभांगी आत्रे के स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइंस से पाएं इंस्पिरेशन। डबल स्ट्रेप, डीप वी नेक और चिकनकारी वर्क वाले ब्लाउज डिजाइंस से बनें फैशनेबल भाभी।

Shubhangi Atre latest blouse design: टीवी के अंगूरी भाभी यानी कि शुभांगी आत्रे उम्र बढ़ाने के साथ-साथ ज्यादा फैशनेबल दिखने लगी हैं। शुभांगी एथनिक लुक बेहतरीन तरीके से कैरी करती हैं। अगर आप साड़ी पहनने की शौकीन हैं तो शुभांगी के ब्लाउज डिजाइन से आईडिया से सकती हैं। चिकनकारी वर्क वाले ब्लाउज से लेकर स्लीवलेस ब्लाउज तक शुभांगी के इंस्टाग्राम अकाउंट में दिख जाएंगे। अगर आप भी आज के जमाने की फैशनेबल भाभी दिखना चाहती हैं तो शुभांगी के ब्लाउज डिजाइन को रीक्रिएट कर सकती हैं। आईए जानते हैं उनके खास ब्लाउज डिजाइन के बारे में।

पिंक चिकनकारी वर्क ब्लाउज

शुभांगी ने पिंक कलर की जॉर्जेट साड़ी के साथ पिंक जॉर्जेट ब्लाउज पहना है। हाफ स्लीव वाले ब्लाउज में चिकनकारी वर्क किया गया है जो की साड़ी के बॉर्डर से मैच करता हुआ है। अगर आप भी चिकनकारी साड़ी पहन रही हैं तो शुभांगी के इस ब्लाउज डिजाइन लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।

डीप वी नेक ब्लैक पेडेड ब्लाउज

शिवांगी ने ब्लैक प्रिंटेड साड़ी के साथ डीप वी नेक पैडेड ब्लाउज पहना है। स्लीवलेस ब्लाउज रॉयल लुक दे रहा है। आपको अपनी अलमारी में शुभांगी जैसा ब्लैक कलर का स्लीवलेस ब्लाउज रखना चाहिए। ऐसा ब्लाउज कई सड़ी के साथ कंट्रास्ट मैच करा सकती हैं।

प्रिंटेड स्क्वायर नेक ब्लाउज

शिवांगी ने सिल्क साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट वाला ब्लाउज पहना है। डबल स्ट्रेप ब्लाउज दिखने में काफी फैंसी लग रहा है। आपको अलमारी में ऐसा ब्लाउज जरूर रखना चाहिए। फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज पहन शिवांगी की तरह खूबसूरत दिख सकती हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कफ्तान सूट की लेटेस्ट डिजाइन: ऑफिस हो या शादी पाएं गॉर्जियस लुक
ठंड में हाथों को मिलेगा फुल कवरेज, पहनें ऐसे 6 फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइंस