पतले छोटे बाल दिखेंगे बाउंसी, चुनें Ankita Lokhande से 3 हेयरस्टाइल

Published : Nov 21, 2025, 05:43 PM IST
 Ankita Lokhande

सार

Ankita Lokhande Latset Hairstyle: छोटे और पतले बालों को घना और स्टाइलिश कैसे दिखाएं? जानें अंकिता लोखंडे के लेटेस्ट हेयरस्टाइल—कर्ली लुक, हाफ पोनीटेल, हाई पोनीटेल और हैवी गजरा बन—जो वेस्टर्न से लेकर एथनिक वियर तक हर लुक पर परफेक्ट लगते हैं।

छोटी और पतले बालों को भी कुछ टिप्स की मदद से स्टाइलिश और घना दिखाया जा सकता है। अगर आपको वेस्टर्न या फिर एथनिक वेयर पहनना है, तो ऐसे में आप अंकिता लोखंडे के लेटेस्ट हेयर स्टाइल लुक को अपना सकती हैं। यह हेयर स्टाइल आसानी से छोटे बालों में बन जाएंगे और उन्हें हैवी लुक देंगे। तो आइए जानते हैं अंकिता लोखंडे के ऐसे ही कुछ हेयर स्टाइल के बारे में।

छोटे बालों को कराएं कर्ल

अगर आपके बाल छोटे हैं और कॉकटेल पार्टी ड्रेस में सबसे खास दिखना है, तो आप अंकिता लोखंडे के तरीके बालों को कर्ल करा सकती हैं। बालकर्ल कराने के बाद आप चाहे तो हाफ पोनीटेल बनाएं। साथ में डैंगलर इयररिंग्स पहनकर अपने कॉकटेल पार्टी लुक को पूरा करें।

छोटे बालों में लगाएं हैवी गजरा

अगर छोटे बालों को हैवी दिखाना है, तो आप अंकिता लोखंडे की तरह लोअर बन बनाकर उसमें हैवी गजरा लगा सकती हैं। जब गजरे का साइज बड़ा होता है, तो यह दिखने में बालों को बड़ा दिखाता है। साड़ी के साथ ऐसा लुक काफी सुपर लगेगा। 

और पढ़ें: Retinol दिन और रात कब लगाना चाहिए ? जानें स्किन केयर गाइड

हाफ पोनीटेल लुक

स्ट्रेट बालों में हाफ पोनीटेल काफी खूबसूरत लगती है। आप एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ बालों में क्लच या फिर हेयर एसेसरीज का इस्तेमाल कर हाफ पोनीटेल बना सकती हैं। आप चाहे तो बालों को बांधकर हाई पोनीटेल बनाएं, जो कि आजकल साड़ी में खूब पसंद की जा रही है। आप अप पोनीटेल कर्ली हेयर में भी ट्राय कर सकती हैं।

और पढ़ें: शैम्पू खरीदते वक्त ना करें 4 गलती, वरना पैसा भी जाएगा और बाल भी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

छोटे कम घने बालों को स्टाइल से बांधती हैं आलिया भट्ट, रीक्रिएट करें 5 लुक
धुरंधर की सारा अर्जुन का फैशन मंत्र, 8 लुक्स जो टीनएज गर्ल्स पर जचेंगे