
Trendy Mojaris Designs: वेडिंग हो या फिर पर्व-त्योहार, अगर शेरवानी या कुर्ता पजामा पहनते हैं, तो मोजरी पहनना जरूरी होता है। मोजरी कंप्लीट लुक देता है। पुरुष महिलाओं की तरह अपने फुटवेयर को लेकर ज्यादा चूजी होने लगे हैं। इसलिए बाजार में एक से बढ़कर एक मोजरी डिजाइंस उतारा गया है। जिनमें ट्रेडिशनल टच के साथ मॉर्डन स्टाइल भी देखने को मिलता है। ये न सिर्फ एथनिक वियर को रॉयल लुक देते हैं, बल्कि पहनने में भी बेहद कंफर्टेबल होते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ लेटेस्ट पुरुषों के मोजरी डिजाइंस जो शादी-समारोह में आपके पूरे लुक को क्लासी बना सकते हैं।
आजकल युवाओं में पॉइंटेड-टिप मोजरी काफी पॉपुलर है। इसका स्लिम और स्टाइलिश फ्रंट पैरों को लम्बा और शार्प लुक देता है। यह हल्की शेरवानी, नेहरू जैकेट और कुर्ता-पायजामा के साथ अच्छी लगती है। हल्के फंक्शंस जैसे सगाई या कॉकटेल के लिए ये परफेक्ट चॉइस है।
अगर आप सगाई या फेरे वाले दिन रॉयल लुक चाहते हैं, तो हैवी एंब्रॉयडरी वाली ट्रेडिशनल मोजरी बेस्ट रहती है। इन पर गोल्डन, जरी वर्क, थ्रेड वर्क या रेशमी कढ़ाई की गई होती है, जो शेरवानी और इंडो-वेस्टर्न दोनों पर खूब जंचती है। यह आपके पूरे आउटफिट को एक शाही अंदाज देती है।
जिन लोगों को बहुत हैवी फुटवियर पसंद नहीं, उनके लिए जूट और लिनन मोजरी बढ़िया ऑप्शन है। इन्हें पहनना बेहद आरामदायक होता है और ये गर्म मौसम के लिए भी सही रहती है। सिंपल लेकिन काफी एलीगेंट दिखने वाली ये मोजरी हल्के कढ़ाईदार कुर्तों के साथ शानदार लगती है।
और पढ़ें: ठंड में गर्माहट के साथ पैरों को मिलेगी खूबसूरती, पार्टी में चुनें 7 फुटवियर
लेदर मोजरी उन पुरुषों की पहली पसंद बनती जा रही है जो एथनिक में भी मॉर्डन टच पसंद करते हैं। ब्राउन, टैन, ब्लैक और गोल्ड शेड्स में उपलब्ध ये मोजरी शेरवानी और इंडो-वेस्टर्न दोनों में क्लासी अपील देती है। यह टिकाऊ और लंबे समय तक आराम देने वाली होती है। इस तरह के मोजरी को आप शादी के बाद भी एथनिक वियर और मॉर्डन ड्रेस के साथ पेयर कर सकते हैं। इस तरह के मोजरी आपको 1000-5000 रुपए तक मिल जाएगी। पहनने के बाद आपसे हर कोई पूछेगा कहां से खरीदा।
इसे भी पढ़ें: 12°C सर्दी में भी लगेगी गर्मी, पतिदेव को गिफ्ट करें ऐसी विंटर जैकेट