बहू के आगे कभी फीकी नहीं लगेगी सास, Anupama की Baa से सीखें Fashion Tips

Published : Jun 14, 2023, 12:50 PM IST

Anupama Actress Alpana buch Fashion Tips: अनुपमा की सास का रोल निभाने वालीं अल्पना बुच रियल लाइफ में काफी फैशनेबल हैं। अपनी उम्र के हिसाब से एक्ट्रेस का बहुत कमाल का फैशन सेंस है। अल्पना बुच के लुक्स करें कॉपी।

PREV
16
अल्पना बुच के लुक्स करें कॉपी

अनुपमा की सास का रोल निभाने वालीं अल्पना बुच किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। बा बनकर उन्होंने घर-घर खूब पॉपुलैरिटी पाई है। इतना ही नहीं शो में उनके लुक्स कबीले-तारीफ होते हैं। हालांकि रियल लाइफ में भी वो कम फैशनेबल नहीं है। अपनी उम्र के हिसाब से अल्पना बुच का बहुत कमाल का फैशन सेंस है। अगर आप भी नई-नई सास बनी हैं और बहू के स्टाइल के आगे फीकी नहीं लगता चाहती हैं तो एक्ट्रेस के लुक्स कॉपी कर सकती हैं। वेडिंग सीजन के लिए अल्पना का ये मस्टर्ड साड़ी और राजस्थानी लहंगा लुक कमाल का है।

26
अल्पना बुच की तरह चुनें साड़ियां

अगर आप स्टाइल के साथ-साथ कंफर्ट भी देखती हैं तो अल्पना बुच की इस तरह की साड़ियां कमाल का ऑप्शन हैं। खादी साड़ी लेकर बनारसी साड़ी बहुत ही कमाल का लुक देती हैं। ये ना सिर्फ देखने में हैवी लगती हैं बल्कि लंबे समय तक कैरी करने में आसान रहती हैं। 

36
अनुपमा की सास की तरह वेस्टर्न करें ट्राई

आजकल मार्केट में कई अलग-अलग स्टाइल के ट्रेंडी वेस्टर्न वियर आ चुके हैं। जैसे कि अल्पना की कफ्तान ड्रेस काफी ट्रेंडिंग ऑप्शन है। ये बॉडी कवरेज के साथ-साथ स्टनिंग लुक देती हैं। वहीं आपको डेनिम ड्रेसेस भी ट्राई करनी चाहिए। इसमें शर्ट, कुर्ते से लेकर ड्रेस तक के कई विकल्प हैं।

46
अल्पना बुच के जैसे ब्लाउज डिजाइन्स पर दें ध्यान

कई बार आप साड़ियां तो अच्छी चुन लेती हैं लेकिन ब्लाउज में मात खा जाती हैं। ऐसे में अल्पना की तरह आप भी थ्री-फोर्थ ब्लाउज स्लीव्स चुन सकती हैं। इस तरह से ब्लाउज डिजाइन रिवीलिंग नहीं होते हैं और एवरग्रीन रहते हैं।

56
समर में करें सूट के साथ एक्सपेरिमेंट

अगर आप साड़ियां पहन-पहन कर थक गई हैं तो सलवार सूट हमेशा एक बेहतरीन विकल्प रहता है। सूट में आप डिजाइन्स के साथ-साथ ट्रेंडी दुपट्टों को भी आजमा सकती हैं। जैसे कि अनुपमा की एक्ट्रेस अल्पना ने सिंपल लुक के लिए काफी अच्छे समर कलेक्शन चुने हैं। ये उनपर खूब जच रहे हैं।

66
हैंडमेड डिजाइनर साड़ियां ना भूलें

अगर आप क्लासी दिखना चाहती हैं तो हैंडमेड डिजाइनर साड़ियां आपको जरूर पहनना चाहिए। फोटो में दिख रहे अल्पना के ये 2 अलग-अलग ऑप्शन आप चुन सकती हैं। इससे ना सिर्फ आपके कलेक्शन में नया टच जुड़ जाएगा, बल्कि दोस्तों में भी आप इसे फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Recommended Stories