isha ambani Expensive dresses: करोड़ों की संपत्ति की मालकिन ईशा अंबानी के वॉडरोब में देश के नामी-गिरामी फैशन डिजाइनर्स की ड्रेसेस हैं। आज हम आपको बता रहे हैं ईशा अंबानी की सबसे महंगी ड्रेसेस के बारे में।
ईशा अंबानी स्टाइल के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देती हैं। करोड़ों की संपत्ति की मालकिन ईशा अंबानी के वॉडरोब में देश के नामी-गिरामी फैशन डिजाइनर्स की ड्रेसेस हैं। देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा हर मौके पर अपनी अपीयरेंस से छा जाती हैं। उनकी फैशन स्टाइल ना सिर्फ सबसे अलग होती है बल्कि बहुत एक्सपेनसिव भी रहती है। ईशा अंबानी अब तक वैलेंटीनो से लेकर अबु जानी-संदीप खोसला, मनीष मल्होत्रा और सब्यसाची मुखर्जी जैसे कई बड़े-बड़े डिजाइनर्स की ड्रेसेस को पहने नजर आ चुकी हैं। आज हम आपको बता रहे हैं ईशा अंबानी की सबसे महंगी ड्रेसेस के बारे में।
26
ईशा अंबानी की गोल्डन सीक्विन साड़ी
2020 में मुंबई में अभिनेता अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की शादी में कई बॉलीवुड हस्तियों ने हिस्सा लिया था। इसमें ईशा अंबानी अपने परिवार के साथ हिस्सा लिया था। ईशा अंबानी इस दौरान सब्यसाची की गोल्डन सीक्विन साड़ी में कमाल लग रही थीं। इसे मिनिमल स्लीवलेस ब्लाउज, डायमंड चोकर और कोऑर्डिनेटेड कॉकटेल रिंग्स के साथ ईशा ने स्टाइल किया था। इसकी कीमत लगभग 18000 डॉलर थी।
36
ईशा अंबानी की गोल्डन येलो रफल्स ड्रेस
ईशा अंबानी को एक इवेंट के लिए फेमस सिलेब्रिटी स्टाइलिस्ट Ami Patel ने स्टाइल किया था। उन्होंने इस खूबसूरत गोल्डन येलो कलर की ड्रेस चुनी थी, जिसपर ओवरऑल फ्लोरल प्रिंट था। गोल्डन और ब्राउन शेड वाला इस ड्रेस का फैब्रिक बहुत अट्रैक्टिव था। ड्रेस के रफल्स आउटफिट को और भी ज्यादा गॉर्जियस बना रहे थे। ड्रेस में फुल स्लीव्स, नीचे की ओर टेल डिजाइन और साथ ही में स्लिट डिजाइन भी थी। जानकारी के मुताबिक इसकी प्राइस 326,000 रुपये है।
46
ईशा अंबानी का वेडिंग लहंगा
ईशा अंबानी ने अपनी शादी में जो लहंगा पहना था उसकी कीमत जानकर सबके होश उड़ गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस लहंगे की कीमत 90 करोड़ रुपये थी। ईशा के इस 90 करोड़ के लहंगे में हाथ की कशीदाकारी कढ़ाई के साथ मुगल जाली, वसली, मुकेश, नक्काशी और जरदोजी के काम से फ्लोरल टच दिया गया था। फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने खास इसे ईशा की पसंद को ध्यान में रखकर डिजाइन किया था।
56
ईशा अंबानी की स्टाइलिश शरारा साड़ी
ईशा अंबानी ने अपनी कजिन बहन के प्री-वेडिंग पार्टी में फेमस फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना की डिजाइन की हुई स्टाइलिश शरारा साड़ी पहनी थी। साड़ी को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए कटआउट पैटर्न वाला ब्लाउज जोड़ा गया था। इसके साथ ऑर्गेंजा फैब्रिक से तैयार किया गया दुपट्टा था। इस आउटफिट की कीमत 3 लाख रुपए से ज्यादा थी।
66
ईशा अंबानी ने फ्लोरल लेस साड़ी संग लगाया डायमंड बेल्ट
ईशा अंबानी एकबार फिर साड़ी में सुर्खियों बटोरती नजर आई थीं। अबू जानी और संदीप खोसला की साड़ी के साथ उन्होंने डायमंड बेल्ट पहनी थी। इस दौरान ईशा अंबानी ने आकर्षक हीरे के आभूषण पहने। इस फ्लोरल लेस साड़ी को डायमंड स्ट्रिंग नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स और डायमंड चूड़ियों के साथ ईशा ने पहना। लुक का मुख्य आकर्षण उनका डायमंड बेल्ट था, जिसने उनकी कमर को हाइलाइट कर दिया था। इसकी कीमत 10 लाख से आसपास बताई गई थी।