
Aroma Candles for Diwali: दिवाली में घर को सजाने के लिए सिर्फ मिट्टी के दीपक ही काफी नहीं है। घर को दिवाली में मॉर्डन तरीके से सजाना है तो इस बार कुछ नए तरीके अपनाएं। घर के हर कमरे को महकनुमा बनाने के लिए डिफरेंट महक वाली अरोमा कैंडल्स खरीद सकते हैं। अरोमा कैंडल्स खरीदने के लिए आपको ऑनलाइन कई वेबसाइट्स मिल जाएंगी। अपनी पसंद के हिसाब से महक का चयन करें। अरोमा कैंडल्स जलने के साथ उजाला देती है और खास महक घर की पॉजिटीविटी को बढ़ाने का काम करती है। अरोमा कैंडल्स आसानी से ऑनलाइन वेबसाइट्स में 20 से 40% तक ऑफ मिल जाएंगी। जानते हैं ऐसी कुछ वेबसाइट के बारे में, जो दिवाली में कम दाम में अरोमा कैंडल्स उपलब्ध करा रही हैं।
टर्किश वनीला, इंडियन सिनेमन, कैलिफोर्निया रोज और फ्रेंच लैवेंडर जैसी खुशबू के साथ blinkit में अरोमा कैंडल सेट आपको आसानी से मिल जाएगा। 44% ऑफ के बाद मात्र 279 रुपये का कैंडल सेट इस दिवाली घर में नई वाइब जोड़ देगा। लगभग 60 ग्राम का बॉक्स लंबे समय तक आपके कमरे को और घर के कोनों को महकाएगा। ऑफर जानने के लिए क्लिक करें।
और पढ़ें: Kitchen Cleaning: साफ लकड़ी के बर्तन गंदगी का भंडार, शेफ पंकज भदौरिया ने बताया
34% के ऑफ के बाद आप 929 रुपये में अमेजन से सेंट वाली कैंडल्स खरीद सकते हैं। इसमें आपको चंदन से लगाकर चैरी ब्लॉसम, लैवेंडर, कैलेमाइन आदि महक वाली कैंडल्स मिल जाएंगी। कैंडल के मल्टी कलर बॉक्स दिखने में काफी आकर्षक लगते हैं। आपको पैक में 4 कैंडल मिलेंगे। ऐसे आप इनडोर और आउटडोर दोनों जगह इस्तेमाल कर सकते हैं। कैंडल में 100% नेचुरल सोया वैक्स का इस्तेमाल किया गया है। 100 ग्राम कैंडल 20 घंटे से ज्यादा तक कमरे को महकाएगी। इसमें दिया गया डेकोरेटिव बॉक्स आप बाद में किसी अन्य काम में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑफर जानने के लिए क्लिक करें।
मिंत्रा से आप 2 पीस वनीला और अवध सॉलिड जियोमेट्रिक रेगुलर पिलर कैंडल्स 6% ऑफ के बाद ₹374 रु में मिल जाएगी। कैंडिल की खासियल इसका सुंदर डिजाइन है। पिलक कैंडल में मल्टीकलर उपलब्ध हैं। ऑफर जानने के लिए क्लिक करें।
और पढ़ें: Diwali Cleaning Tips: नहीं पड़ेगी प्रोफेशनल की जरूरत ! जानें फॉल सीलिंग साफ करने का
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी विभिन्न ऑनलाइन वेबसाइड से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।