Ceiling Diwali 2025 Cleaning tips: घर पर लगी फॉल सीलिंग को सालों से साफ नहीं किया तो इस दीवाली इसे भी चमका दीजिए। यहां देखें सीलिंग साफ करने का आसान तरीका।
Diwali Cleaning Tips: दिवाली की सफाई बिल्कुल आसान नहीं होती है। कपड़ों से लेकर पंखे, अलमारी से लेकर पूरे घर की अच्छे से साफ की जाती है। आजकल घरों को मॉडर्न और स्टाइलिश दिखाने के लिए फॉल सीलिंग का चलन बढ़ गया है। एक तो ये लग्जरी लुक देती और कई सालों तक पेंट के खर्चे से भी बचाती है। आपके घर में भी ऐसा ही कुछ सेटअप तो चलिए जानते हैं कि फॉल सीलिंग को कैसे साफ कर सकते हैं और इसे क्लीन करते वक्त किन चीजों का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। 
फॉल सीलिंग की सफाई कैसे करें ?
- फॉल सीलिंग हर रोज साफ न होने से जाले लग जाते हैं। इसलिए अटैचमेंट ब्रश से धूल और जाले साफ करें। अगर आपके पास वैक्यूम क्लीनर है तो ये काम और भी आसान हो सकता है।
- इसके बाद झाड़ू या डस्टर का इस्तेमाल कर पूरी सतह को साफ करें। ये धूल के कण और जालों को हटाता है। अगर डस्टर चलाना मुश्किल हो रहा है तो माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
- इसके बाद माइल्ड डिर्जेंट और पानी के घोल का पेस्ट तैयार करें और किसी बोतल में भरकर सीलिंग पर छिड़काव करें। साथ में इसे कपड़े से पोछते जाए। अगर फॉल सीलिंग में दाग-धब्बे हैं तो इन्हें हटाने के लिए आप व्हाइट विनेगर का यूज कर सकते हैं।
ध्यान देने वाली बात- फॉल सीलिंग पर फास्ट क्लीनर या ब्लीच नहीं लगाना चाहिए, ये रंग और मटेरियल खराब कर सकता है। अगर फॉल सीलिंग का मेटरियल महंगा या फिर नाजुक है तो इसके लिए आप प्रोफेशनल क्लीनर से कांटेक्ट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Diwali 2025: दिवाली की सफाई को होगी आसान, 4000 के अंदर बेस्ट Vacuum Cleaner डील
सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल
फॉल सीलिंग को कब साफ करना चाहिए ?
फॉल सीलिंग क्लीनिंग वेंटीलेशन पर निर्भर करती है। कई बार हाई क्वालिटी मटेरियल से बनी सीलिंग को सालों तक साफ नहीं करना पड़ता है लेकिन आप धूल और जाले हटाने के लिए महीने में एक बार सामान्य डस्टिंग कर सकते हैं। वहीं, साल भर में 1-2 बार डीप क्लीनिंग जरूरी है।
ये भी पढ़ें- Kitchen Cleaning: साफ लकड़ी के बर्तन गंदगी का भंडार, शेफ पंकज भदौरिया ने बताया देसी जुगाड़
फॉल सीलिंग से दाग हटाने के लिए ब्लीच इस्तेमाल कर सकते हैं?
जवाब है नहीं, फॉल सीलिंग पर ब्लीच या किसी भी तरह के हार्श केमिकल का यूज नहीं करना चाहिए ये बेस को खराब कर सकता है। इसके बजाय आप माइल्ड डिटर्जेंट या विनेगर का यूज करें।
