Avneet Kaur Saree: साड़ी में अवनीत कौर का फ्लोरल मैजिक, जो देगा GenZ स्टाइल को फेस्टिव टच

Published : Sep 14, 2025, 05:13 PM IST
Avneet Kaur floral saree look

सार

Avneet Kaur Saree for GenZ: अवनीत कौर की सुंदरता के तो लाखों फैंस मिल जाएंगे, ऐसे में आज हम उनके फैंस के लिए लाए हैं, अवनीत कौर से इंस्पायर्ड शानदार पॉली मॉडल सैटिन साड़ी, जो बढ़ाएगी त्यौहारों में आपकी सुंदरता। 

Avneet Kaur Saree for GenZ: अवनीत कौर तो हर जेनजी गर्ल की पहली पसंद है। लोग न सिर्फ उनका, डांस, स्टाइल और एक्टिंग के दीवाने हैं, बल्कि उनके मेकअप और फैशन के भी फैन्स मिल जाएंगे। अवनीत कौर की वेस्टर्न ही नहीं इंडियन लुक भी काफी कमाल की होती है, बहुत से जेनजी गर्ल उनकी स्टाइल से इंस्पायर्ड होते हैं। हालही में अवनीत कौर ने एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो में अवनीत ने बहुत सुंदर पिंक साड़ी पहना है, जो न सिर्फ उनकी सुंदरता को डिफाइन कर रहा है, बल्कि उनकी स्टाइल और ओवरऑल ब्यूटी को भी खूबसूरत दिखा रहा है। हाल फिलहाल में नवरात्रि, दिवाली और करवा चौथ जैसे तीन बड़े त्यौहार आने वाले हैं। इस त्यौहार को न सिर्फ घरों में मनाया जाएगा, बल्कि ऑफिस में दिवाली और नवरात्रि सेलिब्रेशन होगी। ऐसे में इन दोनों सेलिब्रेशन अक्सर ऑफिस HR साड़ी पहनने को कहते हैं। ऑफिस पार्टी में तो हर कोई हिरोइन लगना चाहते हैं, ऐसे में आज हम आपके साथ अवनीत कौर की इस खूबसूरत साड़ी को लेकर आए हैं, जिसे आप भी सेलिब्रेशन में स्टाइल कर खूबसूरत लुक पा सकती हैं।

पहनें पॉली मॉडल सैटिन साड़ी

पिंक कलर आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में है, ऐसे में आप इस तरह पॉली मॉडल सैटिन फैब्रिक में फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी पहन सकती हैं। ये साड़ी आपको पूरी तरह से फेस्टिव लुक देगी और पहनने के बाद बेहद शानदार भी लगेगी। आप इस तरह की साड़ी को दिवाली, करवा चौथ या फिर नवरात्रि की पूजा के लिए ले सकती हैं। मॉर्डन लुक के लिए इस तरह प्लेन कट स्लीव ब्लाउज बनवाएं, जो साड़ी की सुंदरता बढ़ाएं।

इसे भी पढ़ें- अशनूर कौर से बनवाएं 7 ब्लाउज डिजाइन, 20s गर्ल लगेंगी क्यूट संग क्लासी

साड़ी के साथ जूलरी कैसी स्टाइल करें

साड़ी के साथ सिंपल और लाइट वेट एडी जूलरी ही स्टाइल करें। ड्रॉप स्टाइल में इयररिंग और सेम डिजाइन का बैंगल साड़ी को एलिगेंट स्टाइल देगा। आप गले में पतला सा चेन या फिर बिना नेकलेस के भी शानदार लग सकती हैं।

मेकअप एंड हेयर लुक कैसा हो

अवनीत कौर की तरह अगर साड़ी पहन रही हैं, तो मेकअप भी सिंपल सोबर और सटल हो। माथे में छोटी सी काली बिंदी और पतली काजल काफी प्यारी लगेगी। साथ ही न्यूड लिपस्टिक लगाएं, न्यूड नेलपॉलिश आपकी ब्यूटी को शानदार बनाएगा।

इसे भी पढ़ें- Kurti Designs Latest: ऑफिस में दिखेगा फैशनेबल लुक ! 500 रुपए के अंदर देखें बेस्ट डील्स

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर