
राखी का त्योहार सिर्फ भाई-बहन के रिश्ते का ही नहीं बल्कि पूरे परिवार के साथ जुड़ाव और प्यार का प्रतीक होता है। इस दिन हर लड़की और महिला चाहती है कि वह सबसे सुंदर दिखे। राखी पर नए कपड़े, ज्वेलरी, मेकअप के साथ-साथ हाथों में मेहंदी लगाने का भी अलग ही क्रेज होता है। लेकिन अक्सर लोग सिर्फ फ्रंट हैंड मेहंदी पर ध्यान देते हैं, जबकि बैक हैंड मेहंदी भी आपकी खूबसूरती को दोगुना कर सकती है। आइए जानते हैं राखी के लिए कुछ ऐसे बैक हैंड मेहंदी डिजाइंस, जो हर भाभी और बहन पर जचेंगे।
अगर आप हल्की और क्लासी मेहंदी पसंद करती हैं, तो बेल डिजाइन वाली बैक हैंड मेहंदी परफेक्ट रहेगी। इसमें आपकी उंगलियों से लेकर कलाई तक एक बेल की तरह डिजाइन बनती है, जो हाथों को लंबा और खूबसूरत दिखाती है। ये डिजाइन जल्दी बनती है और सिंपल होते हुए भी बहुत एलिगेंट लगती है।
और पढ़ें - मेहंदी कोन बनाने के 3 हैक्स, बिना खर्चे के एक चीज डालना ना भूलें
गोल टिक्की यानी गोल चांद जैसा डिजाइन, राखी पर बहुत अच्छा लगता है। खासकर अगर आप ट्रेडिशनल सूट या साड़ी पहन रही हैं, तो गोल टिक्की के साथ बेल डिजाइन का कॉम्बिनेशन आपके हाथों को भरपूर दिखाएगा। इसमें टिक्की को कलाई के ऊपर बनाकर, उससे उंगलियों तक बेल डिजाइन खींचा जाता है।
फूल और पत्तियों का पैटर्न हमेशा से मेहंदी में ट्रेंड में रहा है। राखी के दिन अगर आप साड़ी या लहंगा पहन रही हैं, तो बैक हैंड पर फ्लावर और लीफ डिजाइन आपकी लुक को कंप्लीट करेगा। यह डिजाइन देखने में भरा-भरा लगता है, लेकिन भारी नहीं दिखता।
अगर आप भाभी हैं और पहली राखी है, तो मिनिमल ब्राइडल पैटर्न लगवा सकती हैं। इसमें हाथों के पिछले हिस्से पर हल्की बुटी, फिंगर डिजाइन और बीच में कोई छोटा पैटर्न बनाकर एक सिंपल लेकिन रॉयल लुक दिया जाता है। इससे हाथ भरे हुए भी दिखेंगे और ज्यादा ओवर भी नहीं लगेंगे।
जाल डिजाइन यानी नेट पैटर्न, राखी जैसे फेस्टिव मौकों पर परफेक्ट रहते हैं। इसमें हाथों पर जाली जैसा डिजाइन बनाया जाता है, जिसमें छोटे-छोटे डॉट्स और बेलें जोड़ी जाती हैं। ये डिजाइन मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों लुक पर अच्छा लगता है।
और पढ़ें - हाफ हैंड मेहंदी के बेस्ट डिजाइंस, हर साइज की हथेली पर जमेंगी
अगर आप चाहती हैं कि आपकी कलाई से लेकर उंगलियों तक मेहंदी पूरी भरी रहे, तो फुल कवरिंग बैक हैंड मेहंदी बेस्ट है। इसमें फूल, बेल, जाल, बुटी – सब मिलाकर डिजाइन बनती है। ये थोड़ा टाइम लेती है लेकिन राखी के मौके पर सबसे ज्यादा नजर इसी पर टिकती हैं।
रिंग स्टाइल मेहंदी में उंगलियों के बेस पर रिंग जैसा डिजाइन बनाया जाता है और फिर उसे हाथ के बीच वाले हिस्से से जोड़ दिया जाता है। ये डिजाइन देखने में मॉडर्न लगता है और खासतौर पर उन लड़कियों को पसंद आता है जो बहुत ज्यादा भरी मेहंदी नहीं लगवाना चाहतीं।